आज के इस प्रतिस्पर्धा और भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य जहां एक तरफ अपने लक्ष्य और अपने जरूरतों को पूरा करने के लिए निरंतर दिन रात मेहनत करता रहता है, तो वहीं दूसरी तरफ किसी की बुरी नजर या बुरी नजर के नकारात्मक शक्तियों के वजह से जीवन में आने वाली बाधाओं से भी जूझता रहता है। किसी की बुरी नजर लगना इसका सिर्फ यह मतलब नहीं है कि कोई आपको बुरी नजर से देख ले तो आपको उसकी नजर लग जाए, बुरी नजर कई कारणों से लगता है जैसे कि आपके प्रति किसी के मन में घृणा, शत्रुता, कपट आदि। अगर आप ऑफिस में अच्छा काम करते हो और आपकी दिन-रात प्रगति हो रही हो तो ऐसी स्थिति में भी साथ काम करने वालों की मन में जलन और घृणा से आपको बुरी नजर लग सकती है । Nazar utarne ka mantra.
बुरी नज़र लगने ले लक्षण –
जिस किसी भी व्यक्ति को अगर बुरी नजर लग जाती है तो उसके प्रभाव से उस व्यक्ति को शारीरिक कष्ट तो होता ही है साथ ही साथ मानसिक कष्ट भी होता है। उसके व्यापार – व्यवसाय व रोजगार में भी प्रगति रुक जाती है, आदमी को छोटी-छोटी बातों में क्रोध आने लगता है घर में कलह होते हैं, धन की बरकत नहीं हो पाती है इत्यादि।
Nazar utarne ka mantra aur upay.
बुरी नजर उतारने के टोटके या उपाय आदिकाल से हमारे यहां पर प्रचलित हैं | अलग-अलग स्थानों में अलग-अलग टोटके उपायों की मदद से बुरी नजर को उतारा जाता है | पर क्या आप जानते हैं कि बुरी नजर उतारने में सबसे सर्वश्रेष्ठ जिस मंत्र को माना गया है वह है शाबर मंत्र (Nazar utarne ka mantra) । हमारे पौराणिक ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार जिस किसी भी व्यक्ति को अगर बुरी नजर लगी हो अगर उस व्यक्ति के ऊपर शाबर मंत्र का प्रयोग करके बुरी नजर उतारी जाए तो जीवन भर उस व्यक्ति को दोबारा किसी की बुरी नजर नहीं लगती है।
शाबर मंत्र सरल देहाती भाषा में होते हैं और यह अत्यंत शक्तिशाली और अचूक मंत्र (Nazar utarne ka mantra.) होते हैं, अगर आप शाबर मंत्र के चमत्कारों के बारे में जानना चाहते हैं कि शाबर मंत्र कैसे काम करते हैं और उनकी क्या शक्ति है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं।
बुरी नजर उतारने का मंत्र – 01
॥ ॐ नमो परम शत्रु नाशाय नमः ॥
अगर आपको ऐसा लगता है कि आपको यह आपके परिवार में किसी को बुरी नजर लगी है जिससे आपके हर काम बिगड़ते चले जा रहे हैं और जीवन में सफलता नहीं मिल रही है तो आप ऊपर दिए गए इस Nazar utarne ka mantra का उपयोग कर सकते हैं। इसे उपयोग करने के लिए किसी भी एकांत स्थान पर बैठकर दोनों हाथ जोड़कर पहले अपने इष्ट देव को याद करें और फिर इस मंत्र का मात्र 21 बार जाप करें ऐसा लगातार तीन दिन तक करें. वैसे तो पहले दिन से इस मंत्र का असर दिखना शुरू हो जाता है पर फिर भी सावधानी के लिए और पूरी तरह से बुरी नजर से छुटकारे के लिए इसे 3 दिन जपने के लिए कहा गया है।
बुरी नजर उतारने का मंत्र – 02 /
ॐ नमो नजर जहाँ पद पीर न जानो |
बोले छल सों अमृत बानी |
कहो नजर कहाँ ते आई |
यहाँ की ठौर तोहि कौन बताई |
कौन जात तेरी , कहाँ ठाम |
किसकी बेटी क्या तेरो नाम |
कहाँ से उड़ी , कहाँ की जाया |
अब ही बस कर ले तेरी माया |
मेरी जात सुनो चितलाय |
जैसी होय सुनाऊँ आय |
तेलन ,तमोलन, चुहड़ी , चमारी |
कायथनी, खतरानी , कुम्हारी |
महतरानी, राजा की रानी |
जाको दोष ताहि सिर पड़े |
जाहर पीर नजर ते रक्षा करे |
मेरी भक्ति, गुरु की शक्ति |
फुरे मंत्र ईश्वरो वाचा ||
ऊपर बताया गया शाबर मंत्र नजर उतारने के लिए अत्यंत ही शक्तिशाली मंत्र है । जिस भी व्यक्ति के ऊपर से बुरी नजर उतारनी हो ऊपर दिए गए शाबर मंत्र (Nazar utarne ka mantra) को पढ़ते हुए सर से पांव तक झाड़ दें। झड़ने के लिए आप दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं या तो मोर के पंख या लोहे की चाकू । यदि आप मोर के पंखों का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कुछ मोर के पंख इकट्ठा कर लें और उन्हें एक साथ किसी धागे से बांध के झाडू जैसा बना लें, फिर मंत्र पढ़ते हुए रोगी के सर से लेकर पांव तक झाड़ दें, ऐसा 3 बार करें । और अगर लोहे की चाकू का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सर से लेकर पांव तक चाकू का शरीर में स्पर्श करते हुए तीन बार झाड़े और तीन बार मंत्र पढ़े ।
शाबर मन्त्त्र की विशेषता –
बुरी नजर उतारने के लिए शाबर मंत्र (Nazar utarne ka mantra) अत्यंत ही सुरक्षित है और इस मंत्र को सिद्ध करने की कोई आवश्यकता नहीं है सिर्फ तीन बार मंत्र पढ़ते हुए तीन बार झाड़ दे इस मंत्र की शक्ति से आपको रोगी के ऊपर से झड़ने के कुछ ही घंटों के अंदर असर दिखना शुरू हो जाएगा और कोई भी ऊपरी बाधा या बुरी नजर या टोना टोटका का असर होगा तो वह भी खत्म हो जाएगा और भविष्य में कभी उसे बुरी नजर नहीं लगेगी ।