गुरुवार के दिन कर लिए अगर यह 5 उपाय, घर में होंगे सारे मंगल कार्य

गुरुवार के दिन कर लिए अगर यह 5 उपाय, घर में होंगे सारे मंगल कार्य updated 2023

दिन की शुभता के लिए सरल और विशेष उपाय: बनाये अपना हर दिन मंगलमय और शुभ, करे दिन के अनुसार आसान और अचूक उपाय:

गुरूवार के दिन करे ये खास उपाय मिलेगा भाग्य का साथ होगा धन लाभ:

  1. गुरूवार के दिन भगवान शिव का अभिषेक दूध में केसर मिलाकर करने से गुरू ग्रह को बल मिलता है।
  2. गुरूवार के दिन शिवलिंग पर चने की दाल चढाने से गुरू ग्रह के दोष दूर होते है।
  3. गुरूवार के दिन भगवान श्री विष्णु और माता लक्ष्मी का एक साथ अभिषेक करने से धन लाभ मिलता है।
  4. गुरूवार के दिन विष्णु सहस्त्रानामवली का पाठ करने से भगवान विष्णु की कृपा मिलती है।
  5. गुरूवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करने से गुरू ग्रह मजबूत होता है साथ ही गुरू चाण्डाल योग में भी आराम मिलता है।
  6. गुरूवार के दिन भगवान विष्णु का अभिषेक पंचामृत से करने से धन लाभ मिलता है।
  7. गुरूवार के दिन पुरूष सुत और श्री सुत का एक साथ पाठ करने से आर्थिक लाभ मिलता है ।
  8. अधिक प्रयास के बाद भी धन संचय नही हो रहा है तो सात हल्दी की गांठ को विधिवत तरीके से पूजा करके पीले कपडे में बांधकर धन स्थान पर रखने से धन संचय बढता है।
  9. अगर विवाह में कोई बाधा आ रही है तो नहाने के पानी में हल्दी मिलाकर नहाने से विवाह बाधा दूर होती है।
  10. अगर कुंण्डली में गुरू ग्रह कमजोर है या गुरू की महादषा हो तो, किसी शुभ मूर्हत में केले के वृक्ष की जड को अभिमंत्रित करके, अपने पास रखने से गुरू ग्रह की शांति होती है।

Leave a Reply