गोमेद अच्छा भी है और बुरा भी इसलिए पहनने से पहले जानिए जरूर ये

गोमेद अच्छा भी है और बुरा भी इसलिए पहनने से पहले जानिए जरूर ये updated 2023

गोमेद के रत्न को अपनी कुण्डली किसी विद्वान ज्योतिषी को दिखा कर परामर्श लेकर धारण करना अनिवार्य होता है. या इनकी दशाएँ आने पर परामर्श से पहन सकते है. क्योंकि यह दोनों छाया ग्रह केरूप में माने जाते है. वैसे राहू का गोमेद है तथा केतु का रत्न लहसुनियां है राहू ग्रह शनि की प्रवृति रखता है.. यह जरूरी नहीं कि यह कष्टकारी फल दें, शुभ फल भी प्राप्त हो सकते है. यह दोनों रत्न कोईभी और किसी भी राशि का व्यक्ति परामर्श कर के धारण कर सकता है. और उसे लाभ भी होगा..

Leave a Reply