अगर आपको व्यापार (बिजनेस) में बार-बार हानि हो रही है या आपको अपनी दुकान में चोरी का डर सताता है तो आपको व्यापार वृद्धि यंत्र (Vyapar Vridhi Yantra) का उपयोग अवश्य करना चाहिए। यंत्र भेजने से पहले, हम प्राण प्रतिष्ठा करते हैं तथा आपके राशि नाम का संकल्प कर इसे प्रतिष्ठित किया जाता है। प्राण प्रतिष्ठा इस यंत्र से संबंधित देवी / देवता के लिए वेदी , साथ ही होम द्वारा निर्धारित मंत्र पढ़ कर की जाती है ।
व्यापार वृद्धि यन्त्र का प्रयोग कैसे करें – इस यंत्र के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करने से व्यापार में लाभ होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस यंत्र को शुक्ल पक्ष में रविवार को भोजपत्र पर बनाना चाहिए परन्तु भोजपत्र पर शुद्धता के साथ लिखना संभव नहीं हो पाता है इस लिए वैज्ञानिक विधि से वर्तमान में निर्माण किया जा रहा है। व्यापार वृद्धि यंत्र की प्रतिष्ठा व पूजा करने के बाद इसे घर, ऑफिस, दफ्तर या अपनी दुकान के पूजा स्थल पर स्थापित कर दें। इसकी प्रतिदिन पूजा बेहद आवश्यक है।
व्यापार वृद्धि मंत्र : ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं महालक्ष्मै नम:।
ॐ महालक्ष्म्यै विद्महे महाश्रियं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी प्रचोदयात।
ॐ या देवी सर्वभूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता।
नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम :।