जाने आपकी हथेली की कौन सी रेखाएं करती हैं आपके अपराध, अवसाद

जाने आपकी हथेली की कौन सी रेखाएं करती हैं आपके अपराध, अवसाद updated 2023

अपराध और हस्त रेखा: जैसा कि हम जानते हैं हस्तरेखा विज्ञान एक वृहद शास्त्र है जो हर विषय पर जानकारी उपलब्ध कराता है और जिसकी मदद से हम बहुत सी समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। जैसे कि समाज में बढ़ते अपराधों को रोकने में हस्तरेखा शास्त्र काफी मददगार साबित हो सकता है ! जी हां , कोई भी कुशल हस्तरेखा शास्त्री किसी व्यक्ति के हाथ का परिक्षण कर ये मालुम कर सकता है कि अमुक व्यक्ति अपराधी है अथवा सामान्य इंसान ! सामान्यतः हम जब भी किसी हाथ का अध्ययन करते हैं तो सर्वप्रथम अंगुलियों व अंगूठे की बनावट पर ध्यान देते हैं। अगर दोनों हथेलियों की त्वचा खुरदरी , अंगुलिया आगे से नुकीली व अंगूठा चपटा हो तथा मस्तिष्क रेखा हथेली के बीचों बीच नीचे की तरफ झुकती चली जाये अथवा ऊपर की तरफ उठती हुई ह्रदय रेखा से मिलने की कोशिश करे या मिल जाय तो समझ जाइये, ये हाथ किसी मानसिक रूप से विक्षिप्त अपराधी का है जो समय के साथ उग्र होता जाएगा । साथ ही ऐसे व्यक्ति के हाथ में शनि , मंगल पर्वत की स्थिति का भी सही आकलन जरूरी है। कोई भी कुशल हस्तरेखा विशेषज्ञ ये आकलन कर सकता है कि अमुक व्यक्ति किस समय अपराध करेगा ! जैसे कि मस्तिष्क रेखा या उससे निकल कर कोई शाखा अगर सूर्य पर्वत के नीचे आकर ह्रदय रेखा से मिल जाये अपराधी अपनी योजना को 25 वर्ष की उम्र तक मूर्त रूप दे देगा और अगर मस्तिष्क रेखा ,सूर्य व शनि पर्वत के मध्य आकर ह्रदय रेखा से मिले तो आप अंदाजा लगा लीजिये कि अपराध 30 वर्ष की आयु तक हो चुका होगा , इसी तरह हम आगे की गणना भी कर सकते हैं ।इसके अलावा मंगल , शनि व चन्द्र पर्वत पर स्थित क्रॉस ,जाल व काले धब्बे भी आपराधिक् स्वभाव के द्योतक होते हैं ।अपराध किस प्रकार का होगा, ये भी हम जान सकते हैं! जैसे कि हत्या , बलात्कार ,चोरी , डाका ,आत्महत्या आदि।चूंकि अपराध का सीधा सम्बंध व्यक्तिकी मनोवृत्ति जुड़ा है और मन का कारक चन्द्रमा है अतः जब भी किसी के हाथ का अध्ययन किया जायतबचन्द्रमा के पर्वत और मस्तिष्क रेखा का अच्छी तरह से अध्ययन बहुत जरूरी है । नीचे की तरफ अत्यधिक झुकी हुई मस्तिष्क रेखा अवसाद व आत्महत्या की प्रवृति को बढ़ावा देती है। कई बार मैंने ये भी देखा है कि अपराध होने से पूर्व अपराधी के हाथ में मंगल शनि व चन्द्रमा के क्षेत्र पे कुछ विशेष काले, भूरे दाग धब्बे व आकृतियां उभरने लगती हैं जिनका बारीकी से अध्ययन बहुत जरुरी है ।

Leave a Reply