निम्बू से करे वशीकरण टोटके

निम्बू से करे वशीकरण टोटके updated 2023

नींबू से तीव्र वशीकरण होता है आज हम आपको नींबू से वशीकरण करने के तरीके को बताने जा रहे हैं नींबू से वशीकरण करने का एक जादुई मंत्र है इसके द्वारा हम अपने शत्रु को वश में कर सकते हैं यह वशीकरण बहुत ही शक्तिशाली होता है इसके द्वारा आप कोई भी कार्य को सिद्ध कर सकते हैं|

वशीकरण विधि
नींबू के द्वारा वशीकरण करने के लिए आपको शनिवार के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान कर स्वच्छ कपड़े पहन कर किसी मंदिर में जाना होगा तथा वहां आसन लगाकर बैठना होगा और अपने सामने एक काला कपड़ा बिछाना होगा और कपड़े में एक नींबू लेकर अपना नाम लिखना होगा तथा दूसरे नीबू में अपने शत्रु का नाम लिखना होगा इसके बाद में किसी कोरे कागज में अपने शत्रु का नाम लिखे जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं उसको 151 बार लिखना होगा तथा बाद में कागज को काले कपड़े में बांधकर 151 बार नींबू वशीकरण मंत्र को जपना होगा वशीकरण मंत्र जाप समाप्त हो जाए तब दुश्मन के नाम का लिखा हुआ नींबू लेकर उसे बीच से दो भाग में काट लें और कटे हुए नींबू का रस स्वयं पीले तथा दूसरे को बहते हुए जल में डाल दो शत्रु आपके वश में हो जाएगा तथा वह दुश्मनी भूल जाएगा और आपकी समस्त इच्छाओं को पूर्ण करने लगेगा।

मंत्र
ॐ कलीम कृष्णाय:

सावधानियां
यह वशीकरण प्रयोग अपने हित में तथा किसी को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं करना चाहिए ऐसा करने से यह सिद्ध नहीं होगा अपितु आपको इसके दुष्परिणाम प्राप्त होंगे एवं आप को यह कार्य किसी एकांत स्थान पर ही करना चाहिए क्योंकि अगर आपको कोई इस कार्य को करता हुआ देख लेता है तो यह सिद्ध नहीं होता

नीबू से वशीकरण
नींबू से एक सफल वशीकरण होता है इसके लिए आपको किसी अमावस की रात्रि में आसन लगा कर बैठ जाना चाहिए तथा अपने समक्ष एक नींबू लेकर एक तरफ अपना नाम तथा दूसरी तरफ जिसको आप अपने वश में करना चाहते हैं उसका नाम लिख लेना चाहिए तथा दोनों नामों के मध्य प्लस का चिह्न बनाना चाहिए एवं दूसरी तरफ एक स्वास्तिक का चिन्ह बनाना चाहिए एवं नींबू को फिर चार भागों में इस तरह काटना चाहिए कि वह अलग ना हो तत्पश्चात उस नींबू को के अंदर भी धन प्लस का चिन्ह बनाना चाहिए और नींबू को किसी एकांत स्थान यह चौराहे पर रखकर लौट आना चाहिए यह क्रिया करते समय पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए तथा अपनी कामना को दोहराते रहना चाहिए ऐसा करने से इच्छुक व्यक्ति आपके वश में हो जाता है तथा आपके समस्त इच्छाओं को पूर्ण करता है

नींबू से टोटके
१: यदि के आपके घर में कोई बीमार रहता हो तथा उसकी बीमारी ठीक नहीं होती हो तो उसके लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा आप सुबह उठ कर एक नींबू ले ध्यान रहे यह नीबू कटा फटा या दाग वाला ना हो इस नींबू को लेकर इसमें थोड़ा सिंदूर लगाएं और बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उल्टी दिशा में घुमा कर उस को चार भागों में काट लें तथा किसी चौराहे में जाकर फेंक दें एवं पीछे मुड़कर ना देखें चुपचाप घर चले आए और हाथ पैर धो कर सो जाएं आप पाएंगे कि बीमार व्यक्ति धीरे-धीरे रोग से मुक्त हो जाएगा ।

२: यदि आपकी नौकरी में बाधा आ रही है तथा नौकरी नहीं प्राप्त हो रही है तो उसके लिए आप किसी अमावस की रात में अपने ऊपर से कोई नींबू सात बार वार कर किसी चौराहे पर जाकर चार भागों में काट लें और चौराहे के चारो रास्ते में फेंक दें ऐसा करने से आप किसी की नौकरी लगने का योग बनता है तथा सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं

३: यदि आपके पास धन की कमी है जिस कारण आपका सभी कार्य रुक जाता है तो उसके लिए आप एक नींबू लेकर अपने ऊपर से 7 बार वार कर किसी चौराहे पर जाकर दो टुकड़ों में काट लें और चौराहा पर फेंक दे हैं ध्यान रहे यह क्रिया करते समय आपको कोई देख ना पाए तथा अन्यथा यह सफल नहीं होगी

४: पुत्र प्राप्ति हेतु आप किसी फाल्गुनी नक्षत्र में यह प्रयोग करें इसके लिए आपको उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में नींबू को जड़ से उखाड़ कर उसकी जड़ लेकर गाय के दूध में मिलाकर उस स्त्री को पिलाना होगा जिसको संतान नहीं हो रही ऐसा करने से संतान प्राप्ति का योग बनता है पर ध्यान रहे यह क्रिया विशेषज्ञों से पूछ कर ही करें।

५: यदि आपके घर में वास्तु दोष की समस्या है तो उसको दूर करने के लिए आपको सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर स्वच्छ वस्त्र धारण कर एक नींबू ले ले और उस नींबू को अपने दाएं हाथ में लेकर मुट्ठी बन्द कर दें और घर के हर कोने में ले जाकर दिखाएं तथा उसे मुट्ठी में बंद करके किसी चौराहे में जाकर फेंक दें ध्यान रहे यह क्रिया करते समय आपको कोई देख ना पाए ऐसा करने से आपके घर का वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा।

६: कठिन परिश्रम के बाद भी आपको सफलता नहीं प्राप्त होती तथा आप के जीवन में समस्याएं आती रहती हैं और शिक्षा में मन नहीं लगता पढ़ाई में असफल होते हैं तो उसके लिए आपको किसी मंगलवार के दिन एक नींबू तथा चार लौंग लेकर किसी हनुमान मंदिर जाना चाहिए वहां आसन लगाकर बैठ जाना चाहिए तथा नींबू को सामने रखकर उसके चारों और लौंग लगाकर हनुमान चालीसा का जाप करना चाहिए ऐसा करने से आपकी इच्छाएं पूर्ण होती हैं तथा पढ़ाई में सफलता प्राप्त होगी

७: अपने भाग्य को चमकाने के लिए आपको एक छोटा सा उपाय करना होगा किसी सोमवार के दिन सुबह उठकर स्नान का आसन लगा कर बैठ जाएं तथा अपने हाथ में नींबू लेकर इसे दो टुकड़ों में काट लें तथा दोनों टुकड़ों को अपने दोनों हाथ से ले ले और किसी चौराहे में जाकर बाएं हाथ के टुकड़े को दाई तरफ फेंक दें तथा दाहिनी तरफ वाले हाथ के नींबू के टुकड़े को बाएं तरफ फेंक दें ऐसा करने से आपका भाग्य चमकने लगेगा तथा आपके सभी कार्य अपने आप पूर्ण होने लगेंगे।

Leave a Reply