नौ मुखी रुद्राक्ष के लाभ, उपयोग एवं धारण विधि

नौ मुखी रुद्राक्ष के लाभ, उपयोग एवं धारण विधि updated 2023

मां दुर्गा के नौ रूप हैं और नौ मुखी रुद्राक्ष उनके हर एक रूप की व्याख्या करता है। नौ मुखी रुद्राक्ष को भैरव तथा कपिल-मुनि का प्रतीक माना गया है। इस रुद्राक्ष को जो जातक धारण करता है उस पर माता का आशीर्वाद बना रहता है।

नौ मुखी रुद्राक्ष के फायदे (Benefits of Nau Mukhi Rudraksha in Hindi

  • मान्यता है कि इस रुद्राक्ष के धारण करने से राहु-केतु के कुप्रभावों से सदा बचा जा सकता है।
  • श्री यंत्र की पूजा के समय इसे धारण करने से अपार सुख और समृद्धि की प्राप्ति होती है।
  • इसे बाएं हाथ यानि लेफ्ट हेंड पर पहनना शुभ माना जाता है।

नौ मुखी रुद्राक्ष का मंत्र (Mantra for Nau Mukhi Rudraksha)

  • “ऊँ ह्रीं हुं नम:” (Om Hreem Hum Namah) के उच्चारण द्वारा नौ मुखी रुद्राक्ष को धारण करने से नव शक्तियों का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Leave a Reply