रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय

रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय updated 2023

दिन की शुभता के लिए सरल और विशेष उपाय: बनाये अपना हर दिन मंगलमय और शुभ, करे दिन के अनुसार आसान और अचूक उपाय:

रविवार के दिन करे ये खास उपाय मिलगा सूर्य देव का आशीर्वाद:

  1. रविवार के दिन भगवान सूर्य का विधिवत तरीके से पूजन करने से भगवान सूर्य की विशेष कृपा प्राप्त होती है ।
  2. रविवार के दिन भगवान सूर्य को प्रातः जल चढाने से और आदित्य हदय स्त्रोत का पाठ करने से सूर्य को बल मिलता है साथ ही आत्म विष्वास भी बढता है।
  3. रविवार के दिन रामायण के बाल्यकाण्ड का पाठ करना चाहिए ऐसा करने से सूर्य ग्रह मजबूत होता है ।
  4. रविवार के दिन भगवान राम दरबार की विधिवत तरीके से पूजा करने से भगवान सूर्य की विषेष कृपा प्राप्त होती है।
  5. जिन लोगो की कुंण्डली में सूर्य नीच का हो उन्हे रविवार के दिन गेहॅू का दान किसी ब्राहमण को करना चाहिए साथ ही यथाषक्ति दक्षिणा भी देनी चाहिए। ऐसा करने से सूर्य को बल मिलता है।
  6. रविवार के दिन भगवान श्री राम का विधिवत तरीके से पूजन करके राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करने से समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
  7. नौकरी से जुडी समस्या से छुटकारा पाने के लिए किसी भी सूर्य मन्दिर में जाकर गुलाब के पुष्प अर्पित करे ऐसा करने से भगवान सूर्य प्रसन्न होते है।
  8. रविवार के दिन लाल गाय को अपने हाथो से गेहू खिलाने से सूर्य को बल मिलता है।
  9. रविवार के दिन शिवलिंग पर लाल चंदन का तिलक लगाने से धन लाभ मिलता है साथ ही आर्थिक समस्याएं भी दूर होती है।
  10. धन लाभ के लिए सात गुलाब के फूल भगवान सूर्य को अर्पित करे बाद में यह फूल किसी लाल कपडे में लपेटकर धन स्थान पर रख देवे ऐसा करने से धन संचय बढता है।

2 thoughts on “रविवार के दिन करें ये अचूक उपाय updated 2023

Leave a Reply