ज्योतिष में चंद्र ग्रह को मन का कारक ग्रह माना गया है। अगर किसी की कुंडली में चंद्र अशुभ हो तो व्यक्ति को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ता है। साथ ही, कार्यों में बाधाएं भी आती हैं। चंद्र की वजह किस्मत का साथ भी नहीं मिल पाता है। यहां जानिए अशुभ चंद्र के असर को कम करने के ज्योतिषीय उपाय, जिनसे जल्दी ही शुभ फल मिल सकते हैं…
- घर की उत्तर दिशा में चांदी के बाल गोपाल की मूर्ति स्थापित करें। मूर्ति को स्फटिक की माला पहनाएं। रोज पूजा करें। इससे अशुभ चंद्र का असर खत्म होता है।
- चांदी का दान करें। यदि आप ज्यादा चांदी का दान नहीं कर सकते हैं तो सिर्फ चांदी के तार का दान भी किया जा कता है।
- दूध का दान करें और सोमवार को दूध का सेवन करने से बचें।
- कभी भी किए गए दान का घमंड न करें। दान करना हो तो गुप्त दान करें। गुप्त दान यानी ऐसा दान जिसमें आपकी पहचान गुप्त रहे।
- नारियल का सेवन करें, सफेद कपड़े पहनें, अनुलोम-विलोम प्राणायाम करें। घर के उत्तरी भाग में कोई शुभ पौधा लगाएं।
- घर में चांदी या पारे के शिवलिंग की स्थापना करें और रोज पूजा करें।
- कभी भी चांदी से बनी कोई भी चीज उपहार में या दान में न लें।
- घर में मोर पंख रखेंगे तो चंद्र से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।
- घर में पूजा करते समय शंख भी बजाएं। इससे भी चंद्र के अशुभ असर खत्म होते हैं।
- घर में बहुत ज्यादा बड़ी घड़ी रखने से बचें।
इन बातों का ध्यान रखेंगे तो कुंडली के अशुभ चंद्र का असर खत्म हो सकता है और मानसिक तनाव से मुक्ति मिल सकती है।