हनुमान प्रश्नावली यंत्र

कोर्ट केस जीतने के उपाय updated 2023

हममें से बहुत से लोग कई बार क़ानूनी पचड़ो / मुकदमो में फँस जाते है। इस देश में विभिन्न अपराधों में अलग अलग अपराधों में करोडो कोर्ट केस पेंडिंग में पड़े है । मुक़दमे के कारण ना केवल जो व्यक्ति उसमे फंसा है वही वरन उसका पूरा परिवार भी इससे प्रभावित हो जाता है । कई बार निर्दोष होते हुए भी मुकदमें में कार्यवाही की तलवार लटकती रहती है । ऐसी स्थिति में जब लाख प्रयास के बावजूद भी मुकदमें में पक्ष में फैसला ना हो पर रह हो , कोर्ट केस ना जीत पा रहे हो तो पूर्ण श्रद्धा और विश्वास से कुछ ज्योतिष के उपाय भी करें ।

  1. यदि आपका किसी के साथ मुकदमा mukadma चल रहा हो और आप उसमें विजय पाना चाहते हैं तो थोडे से चावल लेकर कोर्ट / कचहरी में जांय और उन चावलों को कचहरी में कहीं पर फेंक दें! जिस कमरे में आपका मुकदमा चल रहा हो उसके बाहर फेंकें तो ज्यादा अच्छा है ! परंतु याद रहे आपको चावल ले जाते या कोर्ट में फेंकते समय कोई देखे नहीं वरना लाभ नहीं होगा ! यह उपाय आपको बिना किसी को पता लगे करना होगा ।
  2. अगर आपको किसी दिन कोर्ट कचहरी या किसी भी महत्वपूर्ण काम के लिए जाना हो , तो आप एक कागजी नींबू लेकर उसके चारों कोनो में एक साबुत लौंग गाड़ दें और ईश्वर से अपने कार्यों के सफलता के लिए प्रार्थना करते हुए उसे अपनी जेब में रखकर ही कहीं जाएँ ….उस दिन आपको सभी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी ।
  3. भोज पत्र पर लाल चन्दन से अपने शत्रु का लिखकर शुद्द शहद में डुबोने से शत्रु के मन में आपके प्रति प्रेम और सहानुभूति के भाव जाग्रत हो जाते है।
  4. सूर्योदय से पूर्व काले चावल के 11 दाने क्रीं बीज मन्त्र का 21 बार उच्चारण करते हुए दक्षिण दिशा में डाल दें शत्रु का व्यवहार आपके प्रति बदलना शुरू हो जायेगा ।
  5. यदि आपको लगता है की आप सही है आपको गलत फंसाया गया है तो आप जब भी अदालत जाएँ लाल कनेर का फूल भिगो कर उसे पीस कर उसका तिलक लगा कर अदालत में जाएँ परिस्थितियाँ आपके अनुकूल होने लगेगी ।
  6. एक मुट्ठी तिल में शक्कर मिलाकर किसी सुनसान जगह में ईश्वर से अपने शत्रु पर विजय की प्रार्थना करते हुए डाल दें फिर वापस आ जाएँ पीछे मुड़ कर न देखे शत्रु पक्ष धीरे धीरे शांत हो जायेगा ।
  7. जिस दिन न्यायालय जाना हो उस दिन तीन साबुत काली मिर्च के दाने थोड़ी सी शक्कर के साथ मुँह में डालकर चबाते हुए जाएँ, न्यायालय में अनुकूलता रहेगी ।
  8. यदि आपके वकील में ही आपके केस में विजय के प्रति संदेह हो, गवाह के मुकरने या आपके विरुद्ध होने का खतरा हो, जज आपके विपरीत हो तो विधि पूर्वक हत्था जोड़ी को अपने साथ ले जाएँ ……आप चमत्कारी परिवर्तन महसूस करेंगे ।
  9. मुकदमें mukadme में विजय प्राप्ति हेतु घर के पूजा स्थल में सिद्धि विनायक पिरामिड स्थापित करके प्रत्येक बुधवार को गन गणपतए नमो नमः मंत्र का जाप करें । जब भी अदालत जाएँ इस पिरामिड को लाल कपड़े में लपेटकर अपने साथ ले जाएँ ….आपको शीघ्र ही सफलता प्राप्त होगी ।
  10. यदि किसी व्यक्ति की गलती ना होते हुए भी उस पर झूठा कलंक लग गया हो तो वह सूर्योदय के बाद और सूर्यास्त से पहले एक सफ़ेद रुमाल में थोड़े से कोयले रखकर उसे किसी निर्जन स्थान पर रख आये और मन ही मन में भगवान श्री गणेश जी से अपने ऊपर लगे कलंक को दूर करने के लिए प्रार्थना करें । फिर हाथ जोड़कर लौट आये, पीछे मुड़कर ना देखे । घर पर आकर अपने हाथ पाँव अच्छी तरह से धो लें, इस उपाय को बिलकुल गोपनीय तरीके से करें। ऐसा कम से कम 6 महीने तक माह में एक बार अवश्य ही करें ।

Leave a Reply