अगर आप पुरुष हैं और आप अपनी बिछड़ी हुई प्रेमिका को वापस पाना चाहते हैं तो इसके लिए मोहिनी सिद्धि काफी प्रभावकारी उपाय है। इसमें आपको कुछ विशेष क्रियाएं करनी होती हैं ।
जब भी आप अपनी प्रेमिका से मिलने जाएं तो अपनी कमर में लाल धागे से सफेद आक की जड़ को बाँध लें जाएं, ध्यान रहे इसे कपड़ों के नीचे इस तरह बांधें कि आपकी प्रेमिका को दिखाई ना दे।
सफेद अपराजिता की जड़ को लेकर पीसें और इसमें गोरोचन मिला कर तिलक लगाएं, जब भी अपनी प्रेमिका से मिलें इस तिलक को लगा कर मिलें, इससे प्रेमिका के हृदय में दबा हुआ प्रेम जागृत हो उठता है।
प्रेमिका से मिलते समय कमर के निचले हिस्से में सहदेई की जड़ बाँध कर जाने से भी कम होता प्रेम बढ़ने लगता है।
यदि कभी मथुरा जाएं तो गोवर्धन परिक्रमा के दौरान रास्ते में पड़ने वाली मूँज की घास में अपने प्रियतम के नाम से एक गाँठ लगा दें, बिछड़ा प्रेम शीघ्र ही वापस मिल जाएगा।
शनिवार के दिन एक सुंदर पुतली बनाएं तथा अपने प्रियतम का नाम उसपर लिखकर उसे दिखाएं, ऐसा करने से उसके हृदय में आपके प्रति प्रेम का उद्भव होगा।