पति-पत्नी के बीच प्यार गृहस्थी को चलाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसी परिथितियाँ बन जाता हैं कि आपकी पत्नी आपसे रूठकर मायके चली जाती है. जब आपकी पत्नी रूठकर मायके चली जाए तो धैर्यपूर्वक पत्नी को मायके से वापिस लाने के उपाय करना चाहिए| पत्नी को मायके से वापिस लाने के उपाय के अंतर्गत सबसे पहले उन कारणों को जानना चाहिए जिसके कारण आपकी पत्नी आपको छोड़ कर चली गयी है. क्योंकि अगर आप इस बारे में आपको कोई जानकारी नही हैं कि आपकी पत्नी ने आपको क्यों छोड़ा है तो आपके द्वारा किया गया कोई भी प्रयास असफ़ल ही रहेगा| इसके लिए कुछ व्यक्तिगत सुझाव पर अमल करे और ज्योतिष उपाय टोटके द्वारा भी आप अपनी पत्नी को वापस मायके से बुला सकते है |
ज्योतिष उपाय से पत्नी को वापस बुलाना
ज्योतिष के अनुसार आप रूठी हुई स्त्री का वशीकरण मन्त्र का सहारा ले कर भी अपनी पत्नी या प्रेमिका को फिर से अपने पास बुला सकते हैं|
रूठी हुई स्त्री का वशीकरण मन्त्र इस प्रकार है:-
मोहिनी माता, भूत पिता, भूत सिर वेताल। उड़ ऐं काली ‘नागिन’ को जा लाग।
ऐसी जा के लाग कि नागिन को लग जावै हमारी मोहब्बत की आग।
न खड़े सुख न लेटे सुख न सोते सुख। सिन्दूर चढ़ाऊँ मंगलवार कभी न छोड़े हमारा ख्याल।
जब तक न देखे हमारा मुख, काया तड़प तड़प मर जाए।
चलो मन्त्र, फुरोवाचा। दिखाओ रे शब्द, अपने गुरु के इल्म का तमाशा।
इस मंत्र का प्रयोग करने के लिए शुल्क पक्ष की पूर्णिमा के आठ दिन पहले से साधना शुरू करें. इस मंत्र का जाप आपको 2 घंटे तक लगातार करना है इसलिए बाकि सभी कामों से फुर्सत होकर ये साधना करें. जब आप साधना शुरू कर रहें हो तो दिनभर अपनी पत्नी का चिंतन करते रहें| एकांत स्थान पर रात 10 बजे साफ़ शुद्ध कपड़े पहन कर आसन लगा कर बैठ जाएँ. कमरे में दीपक धूपबत्ती आदि जला कर वातावरण को शुद्ध कर दें. अपने आसन के स्थान पर पानी से भरा एक लोटा रखें. अब जिधर आपकी पत्नी का घर है उस तरफ़ मुख करके ऊपर दिए मंत्र का 2 घंटे तक लगातार जाप करें| मंत्र में जहाँ जहाँ नागिन आया है वहां अपनी पत्नी का नाम लें. ये मंत्र जाप आप पूरी लगन और आत्मविश्वास के साथ करें. पत्नी को मायके से वापिस लाने के उपाय में ये मन्त्र और विधि आपको अवश्य सफलता दिलाएगी|
यदि पत्नी को मायके से वापिस लाना चाहते हो तो हमसे संपर्क करके ज्योतिष उपाय/टोटके और रूठी हुई स्त्री का वशीकरण मन्त्र का प्रयोग कर अपनी पत्नी को वापस मायके से बुला सकते हो| यदि आपकी पत्नी आपसे प्रेम नहीं करती है तो आकर्षित वशीकरण का प्रयोग कर अपनी पत्नी को अपने काबू में किया जा सकता है | बहुत सरे ज्योतिष तंत्र विद्या का प्रयोग कर आप अपनी पत्नी को वापस अपनी बाँहों में भर सकते है | यदि अपनी पत्नी को मनाना चाहते हो और वापिस प्यार पाना चाहते हो तो एक्सपर्ट गुरु जी से सहायता प्राप्त कर अपने जीवन में प्यार/प्रेम भर सकते है |