मनचाहा विवाह हेतु टोटके –
१- यदि आप मनचाहा विवाह करना चाहते हैं तो श्री नवदुर्गे यंत्र को अभिमंत्रित करके पूजा स्थल पर रखते और रोजाना प्रातः काल उठकर स्नान कर स्वच्छ होकर कम से कम एक माला मंत्रों का जाप प्रतिदिन लगातार 40 दिन तक करें या उपाय करने से आपका मनचाहा विवाह होगा एवं विवाह में आ रही सभी बाधाएं स्वता ही समाप्त हो जाएंगी । मंत्र –
सर्वबाधाप्रशमनः त्रैलोक्यस्याालिलेश्वरियः
एवमेव् त्वयः कार्यमस्मद्वैरिविनाशन्म्
२- यदि आप के विवाह में कोई बाधा आ रही है और आपके मन मुताबिक विवाह नहीं हो पा रहा है तो रामचरितमानस की उपरोक्त चौपाई का जाप रोज सुबह स्नान कर स्वच्छ होकर आसन लगाकर करना चाहिए इससे शीघ्र विवाह का योग बनता है एवं मनवांछित फल की प्राप्ति होती है मनचाहा विवाह होता है चौपाई –
जनक पाइ बसिष्ठ आयसु ब्याह् साज् संवारि कै
मांडवी श्रुतकीरति उरमिला कुंअरि लई हंकारि कै
३- मनचाहा विवाह करने के लिए आपको सुबह उठकर स्नान कर एक माला रोज शुक्र मंत्र का जाप करना चाहिए इस जाप से विवाह में आ रही सभी बाधाएं दूर हो जाती है एवं एक उत्तम विवाह होता है मंत्र –
ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्रायः नमहः
४- मनचाही शादी करने के लिए नवयुवक को केले का सेवन करना चाहिए और स्वयं के शयनकक्ष में अधिक से अधिक पीले रंग का उपयोग करना चाहिए तथा नियमित रूप से स्वच्छ होकर आसन लगा कर गुरु मंत्र का जाप करना चाहिए एक माला रोज इस मंत्र जाप से मनचाहा विवाह का योग बनता है एवं विवाह में आ रही सभी बाधाएं समाप्त हो जाती हैं मंत्र –
ॐ ग्रां ग्राीं ग्रौं सः गुरूवे नमः