अगर आप प्रेम विवाह करना चाहते हैं, लेकिन किसी कारण से आपका प्रेम विवाह नही हो पा रहा है, तो आपको यहाँ दिए गए प्रेम विवाह के उपाय/मंत्र/टोटके काफी काम आ सकते हैं| प्रेम विवाह के लिए शुक्ल पक्ष में गुरुवार के दिन भगवान विष्णु और माँ लक्ष्मी की फ़ोटो के आगे इस मंत्र का जाप करें. मंत्र इस प्रकार है – ऊं लक्ष्मी नारायणाय नमः इस मंत्र का प्रतिदिन स्फटिक माला जप करें. ऐसा करते समय प्रेम विवाह की सफलता के लिए प्रार्थना करें. इस प्रयोग को लगातार 3 महीने तक करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम प्राप्त होगा|
प्रेम विवाह के लिए कन्या के द्वारा गुरुवार को व्रत रखना भी काफी असरदार होता है. कन्या को अपने प्रेम विवाह को सिद्ध करने के लिए पुखराज और सुनैला धारण करने से इक्छित परिणाम शीघ्र मिलता है. जो लड़के अपने पसंद की लड़की से प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उन्हें अमेरिकन जर्कन या हीरा धारण करना चाहिए|
लड़की अगर प्रेम विवाह में सफल होना चाहती है तो उसे गुरुवार के दिन छोटे बच्चे को पीले वस्त्र देना चाहिए. इसी प्रकार लड़के को एक छोटी बच्ची को शुक्रवार के दिन सफ़ेद कपड़े दान करना चाहिए|
प्रेम विवाह के उपाय में ये उपाय काफी सरल लेकिन असरदार है. इस प्रयोग में आपको पसंदिता स्त्री या पुरुष की तस्वीर सफ़ेद कागज पर बनानी है. पुरुषों को कई अलग अलग रंगों से महिलाओं की तश्वीर और महिलाओं को लाल रंग से पुरुषों की तश्वीर बनानी चाहिए. इस तरह के प्रेम विवाह के लिए टोटके को तीन महीन तक लगातार करें| कई बार लाख कोशिश करने पर भी लड़की की शादी नही हो पाती या प्रेम विवाह के बीच अड़चने खड़ी हो जाती हैं. ऐसे में प्रेम विवाह के उपाय करें. अगर यह उपाय पूरी श्रद्धा से किया जाए को आपको परिणाम मिलते देर नही लगेगी|
प्रेम विवाह करने के उपाय:
रविवार के दिन एक पीला कपड़ा लें. इस कपड़े में 7 गांठें हल्दी की, 7 डल्ली गुड़, 7 सुपारियाँ, 7 पीले फूल, 70 सेंटीमीटर पीला कपड़ा और 70 ग्राम चने की दाल लें. इसके अलावा 7 पीले सिक्के और एक पंद्रह का यन्त्र भी लें. इन सब के साथ माता पार्वती का पूजन करें. इन सारी वस्तुओं को 40 दिन तक घर में ही रहने दें. ये उपाय आपके विवाह के मार्ग की सारी बाधाओं को दूर कर देगा और शीघ्र से आपके विवाह के संकेत नज़र आने लगेंगे|
प्रेम विवाह में सफलता के लिए लड़की को गुरुवार का व्रत रखना काफी लाभदायक होता है. इस दिन पीले रंग के कोई वस्तु दान करें, इस दिन दिन में न सोयें|
जो लड़कियां प्रेम विवाह करना चाहती हैं उनको सावन के महीने में शिवजी को 108 बिल्व पत्र चढ़ाना चाहिए. शिवजी का पूजन करने के बाद निर्माल्य का तिलक लगाने से शीघ्र ही विवाह के लिए अनुकूल वातावरण बनने लगता है|
प्रेम विवाह के उपाय करते समय कुछ बहुत ही सरल नियमों का पालन करना ज़रूरी होता हैं. इन नियमों का पालन करने पर आपको कम समय में ही इनका असर देखने को मिल जायेगा|
प्रेम विवाह ध्यान रखने योग्य बातें-
जो भी उपाय आप करते हैं आपके उसके लिए अपने मन में पूर्ण विश्वास होना चाहिए. इसलिए मन में किसी तरह के संदेह को न लायें.
आपके सभी उपाय किसी का अहित करने के इरादे से कभी नही किये जाने चाहिए, ये प्रेम विवाह के उपाय करते हुए इस बात का ख्याल न करें कि आपका फालतू व्यय हो रहा है, अपना उपाय करते समय गोपनीयता बनाये रखना बहुत ज़रूरी है|
ये उपाय करते समय ये मनन करते रहें कि श्रद्धा और विश्वास से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.
प्रेम विवाह में सफल होने के लिए मंत्र का उच्चारण भी बहुत महत्व रखता है. प्रेम विवाह की बीच आने वाली किसी भी बाधा को मिटाने के लिए तथा उसे जल्द सिद्ध करने के लिए इस मंत्र का जाप करें. मन्त्र:
ॐ क्लीं कृष्णाय गोपीजन वल्लभाय स्वाहा:
इस मंत्र के अलावा आप इस नीचे दिए गए मंत्र का भी पाठ कर सकते हैं:-
केशवी केशवाराध्या किशोरी केशवस्तुता, रूद्र रूपा रूद्र मूर्ति: रूद्राणी रूद्र देवता।
प्रेमी प्रेमिका को राधा-कृष्ण के मूर्ति के सामने 108 बार इन मन्त्रों का उच्चारण करना चाहिए. सिर्फ तीन महीनों के भीतर ही आपको प्रेम विवाह में सफलता मिलने लगेगी|
प्रेम विवाह के उपाय में इन उपायों/ टोटकों का प्रयोग भी शीघ्र लाभ देते हैं:
जिन लोगों के विवाह में अड़चन आ रही है वे गुरुवार के दिन नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी डाल दें. इस इस पानी से स्नान करें|
अपने भोजन में केसर का सेवन आपके विवाह के आसार बढ़ा देगा.
विवाह के लिए पीले रंग का विशेष महत्व है. इसलिए अपने शरीर में अक्सर पीला वस्त्र धारण करने से विवाह में शुभ योग बनने लगते हैं|
भारतीय संस्कृति में वृद्धों का सम्मान करना बहुत महत्वपूर्ण होता है. अगर आप वृद्धों का सम्मान कर उनका आशार्वाद लेते हैं तो आपके विवाह की मनकामना की शीघ्र पूर्ति होती है|
हिन्दू संस्कृति में गाय को सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. अगर आप शीघ्र विवाह करना चाहते हैं तो गुरुवार को गाय को दो आटे के पेडे पर हल्दी लगा कर खिलाएं. इसके अलावा गुड के साथ चने की दाल भी गाय को खिलाएं|
प्रेम विवाह के उपाय में केले के वृक्ष की पूजा का भी विशेष महत्व है. गुरुवार के दिन केले के वृक्ष के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं और गुरु के 108 नामों का उच्चारण करें. इसके साथ केले के वृक्ष पर जल भी चढ़ाएं|
यहाँ दिए गए प्रेम विवाह के लिए टोटके आपको शीघ्र परिणाम देते हैं. इस टोटके में आपको शुल्क पक्ष के पहले गुरुवार को पांच तरह की मिठाई, शुद्ध घी का दीपक, हरी इलाइची का जोड़ा और जल अर्पित करना होगा. ये टोटका लगातार तीन गुरुवार करने पर आपको काफी अच्छा परिणाम प्राप्त होगा|
प्रेम विवाह में सफलता पाने के लिए सूखे नारियल का प्रयोग/टोटका भी काफी असरदार होता है. इसके लिए आपको सोमवार को रात बारह कुछ भी ग्रहण नही करना है, यहाँ तक की जल का सेवन भी न करें. अगले दिन मंगलवार को एक सुखा नारियल लेकर इसके अंदर एक इंच के बराबर छेद कर दें. इस छेद में से इस नारियल के अंदर चीनी पावडर(11 रूपये के पंचमेवे के साथ), 300 ग्राम बुरा भर दें. इसके बाद इस नारियल को किसी पीपल के पेड़ के नीचे गाड़ दें. ये टोटका लगातार 7 मंगलवार तक करें. इसके आपका प्रेम विवाह शीघ्र ही हो जायेगा|