वास्तु दोष निवारण यन्त्र

वास्तु दोष निवारण यन्त्र updated 2023

वास्तु और फेंग शुई के प्रचार ने लोगों को वास्तु दोष के प्रति बेहद जागरुक बना दिया है। लेकिन वास्तु दोष को खत्म करने के लिए शास्त्रों में एक बेहद आसान उपाय के बारें में बताया गया है जो है वास्तु दोष निवारक यंत्र की स्थापना और पूजा करना।

Facts of Vastu Yantra: वास्तु दोष निवारक यंत्र (Vastu Dosh Nivarak Yantra) को आप सादे कागज, भोजपत्र या तांबे-चांदी आदि धातु पर बनवा कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • इसकी स्थापना के लिए विशेष पूजा की भी आवश्यकता नहीं होती।
  • “ॐ आं ह्रीं क्रों कूर्मासनाय नम:” मंत्र का 21 बार जाप करें।
  • फिर पंचामृत और गंगाजल से यंत्र को शुद्ध कर पीले या भगवे रंग के कपड़े में लपेट कर घर या मंदिर में स्थापित कर दें।
  • इस यंत्र के प्रभाव से घर, ऑफिस या दुकान में अगर वास्तु दोष होगा तो वह स्वत: ही समाप्त हो जाएगा।

Leave a Reply