शनि पुष्य नक्षत्र के उपाय

शनि पुष्य नक्षत्र के उपाय updated 2023

शनि पुष्य नक्षत्र पर करे ये खास उपाय मिलेगा धन लाभ और यष सम्मान:

पुष्य नक्षत्र को सभी 27 नक्षत्रो का राजा माना गया है। यह अत्यन्त शुभ नक्षत्र है। प्रभु श्री राम का जन्म नक्षत्र होने के कारण पुष्य नक्षत्र की विषेष प्रपिष्ठा है। पुष्य नक्षत्र जब शनि वार के दिन होता है, तब इसे शनि -पुष्य संयोग नाम से जाना जाता है। इस दिन भगवान शनि देव से जुडे उपाय करने से मान सम्मान प्रतिष्ठा बढ़ती है और धन लाभ भी मिलता है। जिन लोगो की कुण्डली में शनि नीच का हो या पीड़ित हो वह इस दिन खास उपाय करके शनि देव को प्रसन्न कर सकते है।

शनि पुष्य नक्षत्र में शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए निम्न उपायों में से कोई 1 उपाय करें. शनि देव की कृपा मिलेगी.

शनि देव के उपाय : किसी विद्वान् ज्योतिषी की सलाह पर सवा पांच रत्ती का नीलम या उपरत्न (नीली) सोना, चांदी या तांबे की अंगूठी में अभिमंत्रित करवा कर सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली में पहनें. इसके अलावा शनि पुष्य पर व्रत रखें चींटियों को आटा डालें. शनि पुष्य पर जूते, काले कपड़े, अनाज व लोहे के बर्तन दान करने से भी लाभ होता है. इसके अलावा शनि की कृपा पाने के लिए किसी भी विद्वान ब्राह्मण से या स्वयं शनि मंत्र- ऊँ ऐं ह्लीं श्रीशनैश्चराय नम: के 23000 जाप करें या करवाने से शनि देव प्रसन्न होते हैं कष्टों को हरते हैं.

शनिदेव का अभिषेक सरसों के तेल से करें व 108 दीपकों से आरती करने से शनि देव की कृपा बनी रहती है. एक अन्य प्रयोग यह भी है कि शनि पुष्य पर चोकर युक्त आटे की दो रोटी लेकर एक पर तेल दूसरी पर घी चुपड़ दें. घी वाली रोटी पर मिठाई रखकर काली गाय को खिलाएं तथा दूसरी रोटी काले कुत्ते को खिला दें. इन उपायों में से किसी एक को करने से भी शनिदेव प्रसन्न होते हैं अपनी कृपा बनाए रखते हैं .

Leave a Reply