शीघ्र विवाह के अचूक टोटके

शीघ्र विवाह के अचूक टोटके updated 2023

  1. मनपसंद विवाह के लिए केले की जड़ का टुकड़ा को लाकर एकादशी तिथि में “ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय” मंत्र का 108 बार जाप करते हुए गले में ताबीज बनाकर धारण करें इसे बुधवार को प्रात: भी पहन सकते है। इससे विवाह में आने वाली समस्त अड़चने समाप्त होने लगती है ।
  2. यदि विवाह में बहुत विलंब हो रहा हो तो किसी भी मंदिर के प्रांगण में अनार का वृक्ष लगाकर उसे नित्य जल से सीचें।
  3. प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध व जल मिला कर चढ़ाएं और गाय को हरा चारा खिलाएं।
  4. यदि किसी जातक के विवाह में अड़चन आ रही है तो उसे महाशिवरात्रि / सोमवार के दिन शिवलिंग पर केसर मिला हुआ मीठा दूध चढ़ाना चाहिए। इससे विवाह में आने वाली बाधाएं दूर होती है उत्तम विवाह के योग बनने लगते है।
  5. विवाह योग्य वर या कन्या के शीघ्र विवाह के लिए शुक्ल पक्ष के मंगलवार को घर के मन्दिर में नवग्रह यन्त्र स्थापित करें। और ईश्वर से शीघ्र विवाह की कामना करें।
  6. शीघ्र विवाह Shighra vivah के लिए सोमवार को १२०० ग्राम चने की दाल व सवा लीटर कच्चे दूध का दान करें| यह प्रयोग तब तक करते रहना है जब तक कि विवाह न हो जाय।
  7. कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहाँ पर दुल्हन को मेहँदी लग रही हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस दुल्हन के हाथ से लगवा ले इससे विवाह का मार्ग शीघ्र प्रशस्त होता है।
  8. विवाह वार्ता के लिए घर आए अतिथियों को इस प्रकार बैठाएं कि उनका मुख घर में अंदर की ओर हो, उन्हें द्वार दिखाई न दे।
  9. यदि विवाह के पूर्व लड़का-लड़की मिलना चाहें तो वह इस प्रकार बैठे कि उनका मुख दक्षिण दिशा की ओर न हो।
  10. कन्या सफेद खरगोश को पाले तथा अपने हाथ से उसे भोजन के रूप में कुछ दे।

Leave a Reply