वशीकरण उपाय

वशीकरण उपाय updated 2023

प्रेम में सफल होने के लिए वशीकरण उपाय – लड़की वाले या लड़के वाले शादी के लिए नहीं मान रहे तो उपाय ,” जब प्रयोग करना हो तो यह सारा सामान लेकर अंडे पर मन्त्र लिख लें और उस आदमी का नाम भी लिख लें जिसकी जमानत करवानी हो और २१ बार मन्त्र जपकर सारा सामान लेकर किसी चौराहे पर चले जायें और शराब से सारे सामान के चारोँ तरफ गोला बना दें शराब की बोतल ख़ाली कर दें और अंडा ज़मीन पर मारकार तोड़ दें और कहें,जिस तरह यह चौराहा खुला है उसी तरह अमुक के सारे रास्ते खुल जायें !

वशीकरण उपाय

अगर आपका जीवनसाथी, प्रेमिका, प्रेमी आप से दूर चला गया हो और वो आपको संपर्क न करे तो आप यह सरल प्रभावकारी टोटका कर सकते है ! आपका बॉस आपसे खुश नहीं रहता या आप की तरफ ध्यान नहीं देता तो भी आप यह कर सकते है !
आप सबसे पहले किसी भी दिन दो सूखे हुए पीपल के पत्ते तोड़ ले, नीचे से न उठाए, कुछ पीले/सूखे से हो, आप जिस से प्यार करते है, या जिस व्यक्ति को प्रभावित करना चाहते हो उस का नाम दोनों पीपल के पत्तो पर लिख दे, एक पत्ते को वही पीपल के पेड़ के पास उल्टा कर के रख दे और उस पर भारी पत्थर रख दे, और दुसरे पत्ते को घर की छत पर उल्टा कर के रख दे और उस पर भी पत्थर रख दे, और प्रतिदिन पीपल के पेड़ में पानी भी चढाये ! कुछ दिन बाद आप को वह व्यक्ति संपर्क करेगा और वो आपकी तरफ आकर्षित होने लगेगा !

आपको जिस भी व्यक्ति को आकर्षित करना है उस के लिए आप ऐसा कर सकते यदि किसी की पत्नी या प्रेमिका अकारण रूत गयी हो .. या आपस में हमेशा कलह रहता हो तो यह प्रयोग करना चाहिए . यदि किसी कन्या से बातचीत तो होती है .. लेकिन सबकुछ खुला खुला सा नहीं हो .. फिर भी दिलमें यह तमन्ना हो की उस कन्या से विवाह हो तो भी यह प्रयोग किया जा सकता है .
इसका प्रयोग किसी भी माह के कृष्णा पक्ष के पहली तिथि से शुरू किया जाता है . इसके लिए किसी एकांत कमरे में आसान बिछाकर बैठ जाये . साधक का चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा की और होनी चाहिए . अपने सामने मात्र एक दीपक और एक अगरबत्ती जला पर्याप्त रहता है . फिर निम्न मंत्र को 108 बार पढ़ना चाहिए
.
मन्त्र: “काली चिड़िया चिग चिग बोले
कली बन कर जाए
अमुक को वश में कर से करिये
ना करिए तो यति हनुमान कीआन

ऐसा सप्तमी तिथि तक दुहराया जाता है मंत्र में लिखी अमुक के जगह पर अपनी पत्नी या प्रेमिका का नाम लेना चाहिए अगले दिन यानि अष्टमी को ,, शाकल्य + गुड + गुग्गल + घृत + आपस में मिलकर ईसिस से १०८ बार आहुति अग्नि में दे जाती है बस यह मंत्र काम करना शुरू कर देती है , इसके बाद जब कभी मौका मिले भी खाद्य – पदार्थ पर मंत्र सात बार पढ़कर प्रेमिका या पत्नी को खिला देनी चाहिए। .. बस समस्या समाधान के रस्ते सामने आ जाते है|
यदि इस क्रिया से समस्या समाधान के रस्ते तुरंत न खुले तो कोई आश चारी की बात नहीं .. क्योंकि विपरीत गृह के कुप्रभाव के कारन समुचित फल नहीं मिल पता है . गढ़ शोधन के उपाय भी कर लेनी चाहिए .

जन्मांग में यदि प्रेम विवाह का योग न हो तो यह तंत्र निष्फल हो जायेगा . यदि जन्मांग मंड “तलाक का योग ” हो तो भी यह प्रयोग निष्फल हो जायेगा . ऐसे में कुंडली परिक्षण करवा लेनी चाहिए और उपाय के अन्य संसाधन के भी प्रयोग कर लेनी चाहिए . इसी तरह की एक और सिद्धि होती है …. अतर मोहिनी सिद्धि . इस सिद्धि के लिए 40 दिनों तक साधना करनी होती है . वैसे सिद्ध अतर को कोई भी अपने ऊपर / वस्त्र पर लगा कर अपने साध्य से मिलकर अनुकूल प्रभाव दाल सकता है . मैंने सिद्ध की हुई अतर मोहिनी को .. बहुतों को दिया …. सभी के चेहरे पर मैंने ख़ुशी युक्ता रहस्य्मयी मुस्कान देखे . यह देख कर तो मई यही अंदाज लगा सकता हूँ की , उनको मनो -वांछित सफलता हासिल हो गयी .

गृहस्थ जीवन में सुख की चाह हर व्यक्ति के मन में समाई हुई होती है. जीवन का सच्चा सुख व्यक्ति को हर राह पर आगे ही लेकर जाता है परंतु परिवार में व्याप्त कलह – कलेश व्यक्ति के जीवन को कठीनाईयों एवं परेशानियों से भर देते हैं. इसी गृह कलेश से बचने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय दिए गए हैं जिनका उपयोग करने से जीवन को सुखमय एवं खुशहाल बनाया जा सकता है.

परिवार में उत्पन्न गृह कलह किसी भी कारण से हो सकती है पिता पुत्र के संबंधों में तनाव होना, पति पत्नी के संबंधों में अनबन इत्यादि अनेक समस्याएं रोजमर्रा के जीवन को प्रभावित करती हैं. अत: इनसे बचने हेतु आप कुछ उपाय करके जीवन को सुखी बना सकते हैं.

पति पत्नी में कलेश दूर करने के लिए और वैवाहिक जीवन सुखी बनाने के लिए आपको चाहिए कि आप श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे. सोते समय पूर्व की और सिर रखकर सोने से तनाव में कमी आती है. ऎसा करने से आपमें सकारात्मक उर्जा का संचार होता है.

चींटियों को शक्कर डालने से समस्याओं का निवारण होता है. भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा “हं हनुमंते नमः” का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें ऎसा करने से धीरे धीरे दांपत्य जीवन में उत्पन्न कलहपूर्ण वातावरण दूर हो जाएगा.

हनुमान मंदिर में भगवान को चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं ऎसा करने से परेशानियों से राहत प्राप्त होगी. ऎसा प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार के दिन करें.गेंदे का फूल पर कुंकुम लगाकर उसे किसी देव स्थान में मूर्ति के समक्ष रखने से रिश्तों में आया तनाव एवं मतभेद दूर होते हैं.

छोटी कन्या को मीठी वस्तु खिलाने एवं भेंट इत्यादि देने से आपके संकटों का निवारण होता है.
यदि पति-पत्नी के मध्य तनाव अधिक बढ़ जाए तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंक देंने से तनाव दूर होगा. पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर में रखने से दाम्पत्य जीवन में सुख-शांती रहती है.

आकर्षण वशीकरण मंत्र

आकर्षण वशीकरण मंत्र updated 2023

आकर्षण वशीकरण मंत्र- संबंध की सहजता और आपसी प्रेम की मधुरता बनाए रखकर ही रिश्ते में सुखद अनुभूति प्राप्त की जा सकती है। इसके लिए आपसी आकर्षण और सम्मोहन, या कहें वशीकरण को बनाए रखना जरूरी होता है। चाहे कोई व्यक्ति पत्नी हो, प्रेमिका हो, प्रेमी हो, कोई अन्य सगा-संबंधी, या फिर नौकरी में वरिष्ठ अधिकारी, सहकर्मी, कारोबारी सहयोगी इत्यादि हों, उनके जीवन में ‘आकर्षण वशीकरण मंत्र’ काफी महत्वपूर्ण होता है। इसी तरह माता-पिता, संतान और गुरु को अपने प्रति आकर्षण बनाए रखने के लिए भी वशीकरण के तरीके अपनाए जा सकते हैं।

आकर्षण वशीकरण मंत्र

आकर्षण बनाने या पाने के लिए कोई तिलक लगाता है, कोई सिद्धियां कर लंबे समय तक मंत्र जाप करता है, कोई टोटके अपनाता है, तो कुछ तांत्रिक या वैदिक अनुष्ठान के जरिए कठिन साधनाएं करते हैं, या कुछ लोग शाबर मंत्रों और यंत्रों का भी सहारा लेते हंै। वास्तव में ये सारी प्रक्रियाएं व्यक्ति को आत्मविश्वास बढ़ाने वाली होती हैं, जो उसे हर मोर्चे पर संभालती है। सहयोग करती है। समस्याओं को दूर करती हैं। विभिन्न आध्यात्मिक व धार्मिक शास्त्रों में अलग-अलग तरह की जरूरतों के मुताबिक आकर्षण वशीकरण के मंत्र बताए गए हैं। प्रस्तुत हैं कुछ महत्वपूर्ण मंत्रः-

छोटा आकर्षण वशीकरण मंत्रः सबसे कम शब्दों का सरल मंत्र ‘ह्रीं’ अचूक असर देता है। इससे राई या पीली सरसों को अभिमंत्रित कर उसे जिस किसी स्त्री के ऊपर डाला जाए, वह वशीभूत हो जाती है। दूसरे मंत्रों की साधना-सिद्धि के समय इसके साथ उच्चारण करने से उसकी क्षमता बढ़ती है। यही कारण है कि कई मंत्रों के साथ इसका भी जाप किया जाता है।

आकर्षण के सूर्य मंत्रः ग्रहों में सबसे ताकतवर सूर्य की मान्यता एक प्रभावशाली सर्वशक्तिमान देव की तरह है, जिनकी नियमित उपासना कर मनोवांछित लाभ मिलते हैं। यही कारण है कि वशीकरण या आकर्षण के सूर्य मंत्र काफी उपयोगी होते हैं, जो इस प्रकार हैः-

ऊँ नमा भगवते श्रीसूर्याय ह्रीं सहस्त्र-किरणाय ऐं अतुल बल पराक्रमाय

नव ग्रह दश दिकृ पाल लक्ष्मी देव वाय,

धर्म कर्म सहितायै अमुक नाथय नाथय,मोहय मोहय,

आकर्षय आकर्षय, दासानुदासं कुरु कुरु, वश कुरु कुरु स्वाहा।

इस मंत्र का लाभ सूर्यदेव का ध्यान करने और विधिवत पूजा के बाद 108 बार जाप करने से लिया जा सकता है। इस सिलसिले में जिस किसी के प्रति अपना आकर्षण बढ़ाना हो, या जिसका आकर्षण पाना हो उसका अमुक शब्द की जगह वश में लाने वाले व्यक्ति का नाम लेकर लगातार नौ दिनों तक जाप करने से वशीकरण की महत्वाकांक्षा पूर्ण होती है।

प्रेम पाश के मंत्रः प्रेमियों को सर्वाधिक चिंता उनके प्रेम-संबंध की मधुरता को लेकर रहती है। वे कदापि नहीं चाहते कि उसमें रत्ती भर भी कमी आने पाए। वे हर पल प्रेम पाश के बंधने का ऐहसास चाहते हैं। यह दिए गए एक मंत्र से संभव है, जिसके प्रयोग से पहले शुभ समय में 21,000 बार जाप कर सिद्ध करना होता है। उसके बाद अमुक शब्द के स्थान पर प्रिय का नाम लेकर प्रतिदिन 108 बार जाप करने से वशीकरण को हासिल किया जा सकता है। इस तरह से बनने वाला आकर्षण अमिट और संबंध पर अटूट प्रभाव लिए होता है। इस प्रयोग को दंपति भी अपने जीवनसाथी के प्रेम पाश में बंधे रहने और एक-दूसरे के प्रति निश्छल विश्वासी बनाए रहने के लिए कर सकते हैं।

मंत्रः ऐं पिन्स्थां क्लीं काम-पिशाचिनी शिघ्रं ‘अमुक’ ग्राह्य ग्राह्य,

कामने मम रुपेण वश्वैः विदारय विदारय, द्रावय , द्रावय,

प्रेम-पाशे बन्धय, ऊँ श्रीं फट्!

कामदेव मंत्रः प्रेम की मधुरता का ऐहसास तभी हो सकता है, जब दिल-दिमाग में आकर्षण की संवेदनशीलता का सतत प्रवाह बना रहे। इसके लिए कामदेव का एक छोटा सा मंत्र बहुपयोग साबित हो सकता है। वह मंत्र है- ‘क्लीं’। इसे प्रतिदिन जाप करने से सामने वाला व्यक्ति में संवेदनाओं का तूफान उमड़ पड़ता है, जिससे वह व्यक्ति काफी हद तक सम्मोहित हो जाता है और आप उसकी सांसों में जा बसते हैं और हर पल आपकी यादों को अपनी प्राथमिकता में शामिल कर लेता है। इस मंत्र का जाप 21 दिनों तक प्रतिदिन प्रातः 108 बार करना चाहिए। इस दौरान कामदेव की उपसना श्रद्धा भाव के साथ करने से श्रेष्ठ लाभ मिलता है, लेकिन कुछ हिदायतें भी मननी जरूरी है। जैसे मंत्र जाप स्नान के बाद करें और दौरान मांशाहार का सेवन नहीं करें।

इसके अतिरिक्त दांपत्य जीवन में प्रेम को बढ़ाने में कामदेव का निम्न मंत्र उपयोगी है, तो कुवांरे व्यक्ति को सुयोग्य जीवनसाथी की प्राप्ति होती है। यह मंत्र यौनाकर्षण और यौन-क्षमता बढ़ने मंे भी उपयोगी है।

ऊँ कामदेवाय विद्य्हे, रति प्रियायै धीमहि, तन्नो अनंग प्रचोदयात्।

पांच अक्षरी मंत्रः तंत्र-मंत्र के जानकारों के अनुसार पांच अक्षर के नीचे दिए गए दो तरह के मंत्रों के 108 बार जाप से तत्काल असर होता है। इसे जिस किसी व्यक्ति के ध्यान में रखकर जाप किया जाता है वह खींचा चला आता है। तांत्रिकों का दावा है कि जिस किसी व्यक्ति को अकर्षित करना हो उसे स्मरण करते हुए 15 दिनांे तक नियमित जाप करने से कठोर-से-कठोर हृदय का व्यक्ति भी आकर्षित हुए बिना नहीं रहता है।

मंत्र: 1. ऊँ हुं ऊँ हुं ह्रीं! 2. ऊँ ह्रों ह्रीं ह्रां नमः!

शाबर मंत्रः आकर्षण वशीकरण मंत्र के रूप मंे कामदेव को श्रेष्ठ देव माना गया है। इनके जहां वैदिक मंत्र हैं, वहीं शाबर मंत्र भी हैं। जिसके जाप से मानसिक और शारीरिक दोनों तरह के आकर्षण का लाभ मिलता है। अर्थात प्रेम की प्रगाढ़ता संबंधी आकर्षण शक्ति बढ़ती है तो यौन क्षमता में भी वृद्धि हाती है। परंतु हां, इसका अनैतिक उपयोग मनावैज्ञानिक हलचल पैदा कर सकता है। मंत्र हैः-

ऊँ नमो भगवते कामदेवाय यस्य यस्य दृश्यो भवामि

यस्य यस्त मम मुंखं पश्यति तं तं मोहयतु स्वाहा।

शुक्र आकर्षण वशीकरण मंत्र: प्यार का आकर्षण के साथ संगम तब और बढ़ जाता है जब सौंदर्य का भी साथ मिले। सुंदरता दैहिक और शारीरिक दोनों तरह की हो सकती है। इसके लिए दिए गए शुक्र मंत्र का नियमित जाप काफी उपयोगी है।

मंत्र हैः- ऊँ द्राँ द्रीं द्राँं सः शुक्राय नमः! ऊँ शं सम्मोहनाय फट्!! आकर्षण वशीकरण का यह अनूठा मेंत्र है।

गणेश आकर्षण वशीकरण मंत्र : भगवान गणेश भी आकर्षित करने वाले सौंदर्य प्रदान करने वाले देवता माने गये हंै, इसलिए सम्मोहन या आकर्षण बढ़ाने में गणेश मंत्र का जाप भी काफी उपयोगी है, जिसे दैनिक स्तर पर किए जाने वाले सामान्य पूजा-उपासना के दौरान किया जाना चाहिए। वशीकरण का उनका सुप्रसिद्ध मंत्र इस प्रकार हैः-

ऊँ श्रीं ह्रीं क्लीं ग्लौं गं गणपतये वर वरदं सर्व जनं मे वशमानाय स्वाहा!!

नवरात्री आकर्षण वशीकरण मंत्र: जिस किसी व्यक्ति को बुलाने या सम्मोहित करना हो उसके लिए उसकी तस्वीर की कल्पना या स्मरण करते हुए नवरात्री के विशेष मंत्र का 11,000 या सवालाख बार जाप करने से अचूक परिणाम आता है। इस जाप को लाल आसन और लाल परिधान में लाल फूल के साथ करना काफी सरल है। मंत्र हैः ज्ञानिनापि चेतांसि, देवी भगवती ह्री सा,

बलादाकृष्य मोहाय, महामाया प्रयच्छति!

इसके अतिरिक्त निम्न मंत्र का मन में ही इच्छित व्यक्ति के नाम 10,000 जाप कर उसे अपन प्रति आकर्षित किया जा सकता है।

मंत्रः ऊँ चामुण्डे ज्वल-ज्वल प्रज्वल-प्रज्वल स्वाहा!!

आकर्षण वशीकरण मंत्र

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष उपाय updated 2023

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय – रिश्ता चाहे कोई भी हो उसकी डोर बहुत नाजुक होती है, चाहे वह सास–बहू हों, पति–पत्नी हों, पिता पुत्र हों या फिर भाई–भाई कभी न कभी आपस में टकरा ही जाते है। जब यह कलह का रूप लेने लगे तो पारिवारिक वातावरण तनावपूर्ण हो जाता है।

पति-पत्नी में कलह निवारण हेतु ज्योतिष् उपाय

कलेश का कोई न कोई कारण अवश्य होता है, जैसे पति–पत्नी के तनाव का मुख्य कारण उनके घरवालों को लेकर होता है। कलह के कारण अनेक बार तो दाम्पत्य जीवन में तनाव इतना बढ़ जाता है कि तलाक तक की नौबत आ जाती है। इस लिए शादी करने से पूर्व अपने लड़के या लड़की के गुणों का मिलान अवश्य कराएं।

दाम्पत्य जीवन में कलह के कुछ मुख्य कारण इस प्रकार हैं।

1- गुरु में शुक्र की दशा का चलना या शुक्र की गुरु में दशा का चलना भी परस्पर कलह का एक कारण है।

2- पति–पत्नी की राशि पर शनि की साढ़े साती का चलना भी कलह का एक कारण होता है।

3- सप्तम या अष्टम भाव पर किसी पाप ग्रह की दृष्टि होना या राहु, केतु अथवा सूर्य का वहां बैठना भी कलह का एक कारण होता है।

4- लड़की या लड़के की पत्री में सप्तम भाव में शनि का होना।

5- यदि गृह कलह का राहु से संबंध है, तो राहु यंत्र का प्रयोग करते हुए राहु के मंत्र का जप करें और आठ मुखी रुद्राक्ष धारण करें। यह राहु के नकारात्मक प्रभाव से मुक्त करता है।

6- यदि गृह क्लेश के पीछे का कारण केतु ग्रह हो तो उसकी वस्तुओं का दान और उसके मंत्र का जप करें। केतु यंत्र का प्रयोग करते हुए पूजा करें। गणेश मंत्र का जप करें। नौ मुखी रुद्राक्ष भी धारण कर सकते हैं।

7- यदि कलह का कारण शनि ग्रह है, तो शनि ग्रह को शांत करने का प्रयास करें, शानि यंत्र पर जप करें और शनि की वस्तुओं का दान करें। सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इस उपाय को शनिवार सायंकाल के समय करें।

यदि गृहस्थ जीवन में कलह का कारण पराई स्त्री हो, तो यह उपाय करें–

नीलम और हीरा धारण करें। वशीकरण यंत्र पर जप करके भी कलह को समाप्त किया जा सकता है। गौरी शंकर रुद्राक्ष धारण करें और तुरंत निवारण के लिए मातंगी यंत्र को अपने घर में पूजास्थल पर रखें।

बहुत बार ऐसा होता है कि न तो ग्रहों की परेशानी है, न ही कुंडली में दशा और गोचर की स्थिति खराब है, फिर भी आपके जीवन में कोई न कोई समस्या या मुसीबत आती ही रहती है। ऐसे में यह आशंका होती है कि किसी ने आप पर कोई जादू टोना या तांत्रिक प्रयोग तो नहीं किया। यदि ऐसी आशंका हो, तो इन उपायों को अवश्य करें –

शयन कक्ष में शुक्र यंत्र रखें।
घर में पूजा स्थान में बाधामुक्ति यंत्र रखें।
पति को नीलम और हीरा धारण करना चाहिए।
सोमवार को शुक्ल पक्ष में उत्तर दिशा की ओर मुख करके पति और पत्नी गौरीशंकर रुद्राक्ष धारण करें।
पति की अप्रसन्नता को दूर करने का उपाय –

यदि पति–पत्नी हमेशा अप्रसन्न रहते हों, पति का ध्यान पत्नी पर न रहता हो, सदैव स्वयं में खोया रहता हा,े जिसके कारण वैवाहिक जीवन में कलह का वास हो गया हो तथा शांति के सारे प्रयत्न असफल हो रहे हांे तो पत्नी पति परस्पर प्रेम, श्रद्धा और विश्वास पैदा करने के लिए भगवान शंकर एवं माता पार्वती का ध्यान करके सोमवार का व्रत रखें।

यदि पति–पत्नी छोटी–छोटी बातों को लेकर हमेशा झगड़ा करते हांे तथा और इस वजह से पारिवार में कलह बनी रहती हो तो निम्न उपाय करने से लाभ होता है –

अपने घर में शुद्ध स्फटिक से बने शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा करवाकर स्थापित करें। 41 दिन तक रोज़ शिवलिंग पर गंगा जल और बेल पत्र चढ़ाएं। इसके बाद इस मंत्र का प्रतिदिन 5 माला जप करें।

ऊँ नमः शिवशक्तिस्वरूपाय मम गृहे शांति कुरु कुरु स्वाहा।

पति-पत्नी के बीच कलह होने पर –

कहा जाता है कि जिस घर में पति–पत्नी के बीच कलह होता है, वहां लक्ष्मी का वास नहीं होता। हर कोई अपने गृहस्थ जीवन में सुख और शांति की कामना करता है। परस्पर क्लेश से व्यक्ति का जीवन कठिनाइयों से भर जाता है। गृह क्लेश से बचने या उसे कम करने के लिए ज्योतिष में कई प्रकार के उपाय सुझाए गए हैं। नीचे कुछ ऐसे उपाय दिए जा रहें हैं, जिनके इस्तेमाल से आपका जीवन सुखमय और खुशहाल बन सकता है।

जिस घर में पति–पत्नी के बीच घर छोटी–छोटी बातों पर झगड़ा होता हो तो घर में केवल सोमवार या शनिवार को ही गेहूं पिसवाएं। पिसवाने से पहले उसमें 100 ग्राम काले चने भी मिला दें। इस प्रकार का आटा खाने से धीरे–धीरे लड़ाई–झगड़े तथा घर में क्लेश खत्म हो जाएंगे।
यदि किसी घर में पति–पत्नी में किसी भी बात पर विवाद चल रहा है तो इसमें गणेश उपासना करनी चाहिए। लड्डू का भोग लगाकर प्रतिदिन श्री गणेश जी और शक्ति की उपासना करे।
आप किस दिशा में सिर और पैर करके सोते है, गृह कलह में इस बात की अहम भूमिका होती है। गृह कलह से छुटकारा पाने के लिए रात को सोते समय पूर्व की और सिर करके सोए। ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और वातावरण में तनाव कम होता है।
चीटियों के बिल के समीप शक्कर या आटा व चीनी मिलाकर डालने से गृहस्थ में हो रहे कलह का निवारण होता है। यह क्रिया 40 दिन तक निरंतर करें। इस बात का ध्यान रखें कि इस प्रक्रिया में कोई नागा न हो।
पति–पत्नी के संबंधों में यदि तनाव अधिक बढ़ गया है तो तीन गोमती चक्र लेकर घर के दक्षिण में हलूं बलजाद कहकर फेंकने से तनाव दूर होगा। पांच गोमती चक्र को लाल सिंदूर की डिब्बी में घर के अंदर श्रृंगार वाले स्थान या पूजा में रखने से दाम्पत्य जीवन में मधुरता आती है।
यदि पत्नी गृह कलह से दुखी हैं तो भोजपत्र पर लाल कलम से पति का नाम लिखकर तथा ‘हं हनुमंते नमरू’ का 21 बार उच्चारण करते हुए उस पत्र को घर के किसी कोने में रख दें। इसके अतिरिक्त 11 मंगलवार नियमित रूप से हनुमान मंदिर में चोला चढाएं एवं सिंदूर चढाएं। ऐसा करने से सभी परेशानियों का हल होगा।

Kamdev Vashikaran Mantra

Kamdev Vashikaran Mantra updated 2023

अगर हम पुरातन हिंदू मान्यताओं की ओर ध्यान दें तो कामदेव को प्रेम का देव माना गया है । कई युगों से लोग कामदेव की पूजा और Kamdev Vashikaran Mantra का प्रयोग या तो अच्छे प्रेम को पाने के लिए करते हैं या खुशहाल शादीशुदा जिंदगी पाने के लिए करते हैं । लेकिन शायद यह बात बहुत ही कम लोग जानते हैं कि स्वयं कामदेव के भी कई वशीकरण मंत्र है जिसे उन्होंने खुद सिद्ध किया था । यह मंत्र इतने शक्तिशाली है कि मात्र इसके जपने से ही आपका प्यार स्वयं खिंचा चला आएगा । इस मंत्र को “कामदेव क्लीं मंत्र” या Kamdev Vashikaran Mantra भी कहते हैं |

प्यार वापस पाने का सबसे अचूक शाबर वशीकरण मंत्र

कामदेव वशीकरण मंत्र का प्रयोग विपरीत लिंग से प्यार पाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली माना गया है । इस मंत्र का जप आप अगर सफलतापूर्वक करते हैं तो कामदेव की कृपा आपके और आपके प्यार पर सदा बनी रहेगी ।

सिर्फ नाम से प्रेमी या प्रेमिका का वशीकरण

यह Kamdev Vashikaran Mantra काफी ज्यादा उपयोग किए जाने वाला वशीकरण मंत्र है क्योंकि इस मंत्र में शक्ति बहुत ज्यादा है और इसका असर भी बहुत जल्दी देखने को मिलता हैयह कामदेव वशीकरण मंत्र उन लोगों के लिए काफी कारगर सिद्ध होगा जिनके प्यार में कोई दरार पड़ गई है और उनका रिश्ता टूट गया है और वह चाहते हैं कि उनका रिश्ता पहले जैसा हो जाए।

इस वशीकरण क्रिया को करना भी बेहद सरल है और अगर आप सच्चे मन से करेंगे तो इसका असर भी आपको बहुत जल्दी मिलेगा। इस वशीकरण क्रिया को आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हैं पर जिस दिन से भी शुरू करेंगे आपको लगातार तीन दिनों तक इसे करना है। इसे करने के लिए सबसे पहले किसी एकांत और स्वच्छ स्थान पर उस दिशा की ओर मुख कर कर बैठे जहां पर आप के प्रेमी या प्रेमिका का घर हो, फिर उसके बाद मन में अपने प्रेमी या प्रेमिका या जिसका वशीकरण करना चाहते हैं उसका ध्यान करके नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार सच्चे मन से जाप करें.

॥ ॐ नमो कामदेवाय (अमुक) मंम वश्य्मे भवन्तु नमः ॥

ऐसी लगातार तीन दिनों तक करने के बाद चौथे दिन 3 केले ले और उनके केलो के ऊपर लाल रंग की स्याही से अपने प्रेमी और प्रेमिका का नाम लिखें और इसी मंत्र को 21 बार पढ़कर उसके लिए के ऊपर तीन बार फूंक मारे और किसी भी गाय को खिला दे, बस आपको सिर्फ इतना ही करना है आप कुछ ही दिन में देखेंगे कि आपका प्रेमी या प्रेमिका जो आप से रूठ के दूर चला गया है वह खुद आपसे संपर्क करने की कोशिश करेगा।

कामदेव वशीकरण मंत्र आकर्षण के लिए

अगर आप किसी से सच्चे मन से प्यार करते हैं और चाहते हैं कि सामने वाला भी आप पर आकर्षित हो तो यह कामदेव वशीकरण मंत्र आपके लिए काफी असरदार होगाइस मंत्र का नियमित जाप करने से आपके अंदर असीम आकर्षण पैदा होगा और आप मन में जिसका विचार करके इस मंत्र का नियमित जाप करेंगे वह व्यक्ति या महिला आप पर आकर्षित होना शुरू हो जाएगी. वैसे तो रोज 51 बार इस मंत्र का जाप अगर 21 दिनों तक करें तब भी इस मंत्र का असर दिखना शुरू हो जाता है लेकिन आप चाहे तो इस मंत्र का उच्चारण लगातार 51 दिनों तक रोज 51 बार करें।

॥ ॐ नमो कामदेवया सर्वजन मंम आकर्षणाया नमः ॥

फोटो द्वारा वशीकरण प्रयोग
kamdev

इस वशीकरण कार्य को करने के लिए आपको उस व्यक्ति या महिला या जिसका वशीकरण करना चाहते हैं उसके फोटो की आवश्यकता पड़ेगी पर ध्यान रहे फोटो ज्यादा पुरानी ना हो और साफ-सुथरी हो। इस क्रिया को करने के लिए रोज रात को सोने से पहले आंखें बंद कर कर फोटो को अपने हाथ में लेकर नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करें ऐसा लगातार 11 दिनों तक करें और 12 दिन उस फोटो के पीछे इसी मंत्र को लिखकर इस फोटो को किसी बहते पानी में प्रवाह कर दें। फोटो को पानी में प्रवाह करने से पहले एक बात का अवश्य ध्यान दें कि जिस भी पानी में फोटो को प्रवाह कर रहे हैं वह पानी शुद्ध होना चाहिए।

॥ ॐ कामदेवय यशः यशो यशः क्लिं फ़ट स्वाहा ॥

सिंदूर द्वारा कामदेव वशीकरण

यह कामदेव वशीकरण मंत्र भी काफी असरदार होता है अपने प्यार को वापस पाने के लिए यह प्यार में पड़े दरार को दूर करने के लिए इस वशीकरण क्रिया को आप केवल मंगलवार के दिन ही कर सकते हैं वह भी शाम को सूर्यास्त के पहले इस वशीकरण क्रिया को करने के लिए आपको पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठना है और तुलसी की माला लेकर नीचे दिए गए मंत्र का 108 बार जाप करना है। ऐसा आपको लगातार सात दिनों तक करना है और आठवें दिन थोड़ा सा लाल सिंदूर अपने दाएं हाथ में लें और इस मंत्र का फिर से 21 बार जाप करके उस इस सिन्दूर के ऊपर 7 बार फूंक मारे और इस सिंदूर को चुपके से उस स्त्री या पुरुष या जिसका वशीकरण करना चाहते हैं उसके सर पर डाल दें।

॥ ॐ क्लिं कामदेवय (जिसका वशीकरण करना है उसका नाम) मंम वश्यं कुरु कुरु फ़ट स्वाहा ॥

कामदेव संभोग वशीकरण मंत्र

इस वशीकरण क्रिया को करने के लिए सबसे पहले आप जिस को वशीकरण करना चाहते हैं उस स्त्री या पुरुष के बाल या कपड़े की आवश्यकता पड़ेगी. जब आपको उस महिला या व्यक्ति के बाल यह कपड़े मिल जाए तो उसके बाद रात 12:00 बजे के बाद इस मंत्र का 51 बार जाप करें और मंत्र जाप करने के बाद उस बाल या कपड़े को ले जाकर किसी श्मशान के अंदर गाड़ दे. अगर आप शमशान के अंदर जाकर नहीं गाड़ सकते तो भी कोई बात नहीं इसे ले जाकर किसी पीपल या नीम की जड़ में गड्ढा खोदकर गाड़ दें और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाए.

॥ ॐ कामदेवया मंम कुरु कुरु आगच्छ सुर सुंदरी वश्यं कुरु कुरु स्वाहा ॥

कामदेव शाबर वशीकरण मंत्र

जैसा कि आप सब लोग जानते ही होंगे कि किसी भी प्रकार का शाबर मंत्र अत्यंत शक्तिशाली मंत्र होता है और पहले से ही सिद्ध होता है. शाबर मंत्र को सिद्ध करने की आवश्यकता नहीं पड़ती और इससे सीधे काम में उपयोग किया जा सकता है. कामदेव का भी एक शाबर वशीकरण मंत्र है जो अत्यंत शक्तिशाली है और हमेशा सफल होता है इस वशीकरण क्रिया को करने के लिए आपको लगातार 5 दिनों तक रोज इस मंत्र का 1000 बार जाप करना है। शाबर वशीकरण मंत्र देहाती भाषा में होते हैं इसलिए आपको मंत्र पढ़ने में ज्यादा कठिनाई का भी सामना नहीं करना पड़ेगा और यकीन मानिए अगर सच्चे मन से आप इस क्रिया को करते हैं तो आपकी वशीकरण जरूर सफल होगी.

॥ ॐ नमो आदेश गुरु का ॥ कामदेव कामदेव क्या करें ॥ तुम मेरे पास हाजिर होकर सब स्त्री पुरुष को मेरे वश में करें ॥ हर वक्त मेरे साथ रहे ॥ मेरा कार्य करें ॥ ऐसा ना हो तो महादेव के नेत्र से भस्म हो जाए ॥ आदेश गुरु महादेव का॥ मेरे गुरु का छू।

कामदेव वशीकरण मंत्र का सबसे सफल मंत्र –

इस कामदेव वशीकरण मंत्र का आप जाप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हैं पर ध्यान रहे कि सूर्यास्त के बाद ही इस मंत्र का जाप करना है और 21 दिनों तक लगातार करना है ।

सूर्यास्त के पश्चात किसी भी एकांत स्थान पर बैठकर अपने मन में अपने प्रेमी या प्रेमिका का विचार करें और नीचे दिए गए इस Kamdev Vashikaran mantra का 108 बार जप करें । इस क्रिया को करते समय एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि जिस समय आप मंत्र जप कर रहे हैं 21 दिनों तक आपको उसी समय इस मंत्र का जप करना है और ना ही आपको कोई इस क्रिया को करते हुए देखें ।

Kamdev Vashikaran mantra

21 दिनों तक इस मंत्र का जप करने से ये Kamdev Vashikaran mantra सिद्ध हो जायेगा और शास्त्रों के अनुसार 21 दिन तक इस मंत्र का सच्चे मन से जप करने से जो ऊर्जा उत्पन्न होती है उस ऊर्जा का वास आपके प्रेमी या प्रेमिका के मन में सदैव रहता है और वह आपको कभी छोड़कर नहीं जाता और सदैव प्यार बना रहता है ।

Long se vashikaran

Long se vashikaran updated 2023

Long se vashikaran जी हां यह साधारण से दिखने वाले लौंग का तांत्रिक क्रियाओं में बहुत अहम महत्व दिया गया है । हमारे तांत्रिक ग्रंथों में लौंग से वशीकरण के इतने विभिन्न प्रकार बताए गए हैं जिसकी मदद से मनुष्य असंभव कार्य को भी संभव बना सकता है ।

Long se vashikaran का प्रयोग प्रेमी प्रेमिका या पति पत्नी या वह माता-पिता अपने बच्चों के लिए कर सकते हैं जो बुरी संगति में फंस गए हैं और उनको अपने पास वापस लाना चाहते हैं ।

अगर आप भी उन कुछ लोगों में से हैं जो वशीकरण की सहायता लेकर अपने जीवन को खुशहाल बनाना चाहते हैं तो लौंग से वशीकरण का प्रयोग जरूर करें।

लौंग से वशीकरण करने की विधि

इस वशीकरण मंत्र प्रयोग को करने के लिए सबसे पहले आपको 7 साबुत लौंग की आवश्यकता पड़ेगी पर ध्यान रहे सभी लौंग पूरे सबूत होने चाहिए और जरा भी टूटे हुए नहीं होने चाहिए अगर थोड़े से भी टूटे हुए हुए तो उन्हें खंडित माना जाएगा और आपका कार्य सफल नहीं होगा । इस वशीकरण क्रिया को आप सिर्फ शुक्रवार के दिन सूर्यास्त के बाद ही कर सकते हैं ।

सबसे पहले किसी एकांत स्थान पर आसन लगाकर बैठ जाए और सभी 7 लौंग को अपनी मुट्ठी में रखें और नीचे दिए गए मंत्र का 1100 बार जप करें (मंत्र के बीच में जहां पर अमुक शब्द लिखा है वहां पर उस व्यक्ति का नाम ले जिसे अपने वश में करना चाहते हैं)। जब आप का मंत्र जप समाप्त हो जाएगा तो फिर से आपको 11 बार और मंत्र जपना है लेकिन हर बार मंत्र जपते समय आपको लौंग में एक-एक बार फूंक मारनी है ऐसा करते हुए आपको पूरे 11 बार फूंक मारना है ।

Long se vashikaran mantra

ऐसा करने से आपका लौंग पूरी तरह अभिमंत्रित हो जाएगा । अब इस लौंग को आप जिस व्यक्ति को अपने वश में करना चाहते हैं उसे धोखे से खिला दें । लोंग का सेवन करने के कुछ ही दिन के भीतर वह व्यक्ति आपके वश में हो जाएगा ।

Pati Vashikaran vidhi aur mantra

Pati Vashikaran vidhi aur mantra updated 2023

पति पत्नी का रिश्ता बहुत ही पवित्र माना गया है । पर हर रिश्ते की तरह पति पत्नी के रिश्ते में भी कभी ना कभी कोई दरार आई जाती है, जिसकी वजह से रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है । पूरे दुनिया में ना जाने ऐसी कितनी स्त्रियां है जो दिन रात अनेक जतन करती है ताकि उनका पति उनके वश में रहे ।

अगर आप भी उस परिस्थिति में हैं जहां पर आपका पति आपकी बात नहीं सुनता है या किसी अन्य स्त्री के वश में है, जुआ खेलता है या नशा करता है | तो इस मंत्र का उपयोग करके आप उस अपने वश में कर सकते हैं । यह Pati Vashikaran मंत्र इतना शक्तिशाली है की जो भी स्त्री ने इस मंत्र को सफलतापूर्वक कर लिया उसका पति उसका हर बात मानेगा और उसकी हर इच्छा पूरी करके देगा ।

पति वशीकरण करने की विधि

यह पति वशीकरण मंत्र बहुत ही सरल है और हर शादीशुदा स्त्री इसे कर सकती है जिसका पति उसकी बात नहीं सुन रहा हो । इस वशीकरण को आप किसी भी दिन से शुरू कर सकते हैं लेकिन 11 दिन तक आपको लगातार करना है बीच में एक भी दिन ना छोड़े । आधी रात को अपने घर के किसी एकांत स्थान पर पूर्व की ओर मुख करके बैठ जाएं और निचे दिए गए इस मंत्र का 108 बार जप करें मंत्र, जप करते समय मन में अपने पति का स्मरण करें । इस Pati vashikaran mantra का जाप 11 दिनों तक लगातार करें और 12 दिन किसी भी गरीब को एक समय का अन्न दान दे दे या एक समय का अन्न खरीदने लायक कुछ पैसे दान दे दे ।

Pati vashikaran mantra

यह Pati vashikaran mantra इतना शक्तिशाली है कि जो स्त्री अपने सच्चे मन से इस मंत्र का जप करती है 11 दिनों तक कुछ ही दिनों में उसे इसका परिणाम मिलता है और उसका पति उसकी हर बात और उसकी हर इच्छा पूरी करने के लिए मजबूर हो जाता है ।

Namak Ke Vashikaran

Namak Ke Vashikaran updated 2023

जैसा कि आप सब जानते ही हैं नमक इस संसार के हर मनुष्य के जीवन से किसी न किसी प्रकार से जुड़ा हुआ है। पर नमक की विशेषताएं और उसका उपयोग सिर्फ खाद्य पदार्थों तक ही सीमित नहीं है। हमारे ज्योतिष और तंत्र शास्त्र में कई Namak ke totke बताए गए हैं जिसका उपयोग करके मनुष्य अपने जीवन में आने वाले समस्याओं का हल आसानी से निकाल सकता है।

आज हम आपको नमक से जुड़ी हुई कुछ सावधानियां और उसके कुछ टोटके बताने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप अपने जीवन में आने वाले कुछ परेशानियों से बच सकते हैं।

नमक से जुड़ी कुछ बारे जानकारियां और सावधानी –

  1. नमक को कभी भी स्टील के पात्र में नहीं रखना चाहिए। क्योंकि हमारे ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नमक को शुक्र और चंद्र का प्रतिनिधि माना गया है। अगर आप नमक को स्टील के पात्र में रखते हैं तो शनि और चंद्र का मिलन होता है जो रोग और शोक का कारक होता है इससे घर में दरिद्रता भी बनी रहती है। नमक को हमेशा कांच के पात्र में रखनी चाहिए इससे नमक के कोई बुरे परिणाम नहीं होते हैं। Namak ke totke
  2. एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि घर के भीतर कभी भी नमक जमीन पर ना गिरे ऐसा होने पर यह घर के भीतर दुर्भाग्य और रोग लेकर आता है।
  3. कभी भी घर के किसी सदस्य को नमक सीधे हाथ में नहीं देना चाहिए अगर उनको देना भी है तो किसी टेबल पर रख दे।
  4. अगर आप चाहते हैं कि आपके घर के अंदर हमेशा खुशहाली बने रहे तो भोजन पकाते समय बीच में कभी भी भोजन ना चखे इससे भोजन की पवित्रता भी समाप्त हो जाती है। अगर भोजन में नमक कम हो जाए तो बाद में खाना खाते समय थोड़ा सा नमक अलग से मिला ले।
  5. कभी भी अपने शत्रु या किसी पापी व्यक्ति के घर का भोजन या उसका नमक ना खाएं इससे आपके भीतर भी वही प्रवृत्ति आएगी जो उस व्यक्ति की है और आपका भाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है।

Namak ke totke –

  1. घर में खुशहाली के लिए Namak ke totke –

अपने बेडरूम के चारों कोनों में से एक कोने में हमेशा एक सेंधा नमक का टुकड़ा रख दें और महीने में एक बार उस टुकड़े को बदलकर पुराने टुकड़े को पानी में प्रवाह कर दें, ऐसा करने से पति पत्नी के बीच में प्यार बना रहता है और घर में खुशहाली भी आती है।

  1. घर में धन की बरकत बढ़ाने के लिए –

अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में धन का प्रभाव बना रहे तो एक कांच के गिलास में थोड़ा सा नमक डाले और उसमें थोड़ा पानी मिला लें और अपने घर के दक्षिण पूर्व कोने मैं उसे रख दें और उसके ऊपर एक लाल बल्ब लगा दे। इस टोटके को करने से आपके घर में धन का प्रभाव हमेशा बना रहेगा और कोई बुरी नजर भी नहीं लगेगी।

  1. किसी भी प्रकार का वास्तु दोष समाप्त करने के लिए –

अगर आपको लगता है कि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा सेंधा नमक डाले और अपने टॉयलेट के किसी भी एक कोने में रख दे और महीने में एक बार उसे बदल दे इससे वास्तु दोष समाप्त हो जाएगा और अगर हो सके तो हर गुरुवार को थोड़ा सा पानी में नमक मिलाकर घर में पोछा कर दें इससे नकारात्मक उर्जा भी समाप्त हो जाएगी।

  1. नमक से रोगों के मुक्ति –

अगर आपके घर का कोई सदस्य लंबी बीमारी से ग्रसित है तो उसके सर के पास एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा सादा नमक रख दें और हर हफ्ते उसे बदल दे ऐसा करने से उसकी सेहत में बहुत जल्द सुधार आ जाएगा।

  1. मन में शांति लाने के लिए Namak ke totke –

अगर आपका मन अशांत रहता है या मन में कोई भय है तो आपको हफ्ते में दो-तीन बार नमक मिले पानी से स्नान करना चाहिए स्नान करने के लिए सादे नमक का उपयोग करें ऐसा करने से आपके मन का भय और अशांति दोनों समाप्त हो जाएगी।

  1. बुरी नजर या ऊपरी बाधा दूर करने के लिए –

अगर आपको लगता है कि आपके घर के किसी सदस्य को बुरी नजर लगी है या कोई ऊपरी बाधा है तो एक मुट्ठी नमक लेकर उसके ऊपर से 3 बार उतार लें और घर के टॉयलेट में उसे फ्लश कर दें, ऐसा 3 दिन तक लगातार करें बुरी नजर या ऊपरी बाधा होगी तो दूर हो जाएगी।

  1. कुंडली में चंद्र और मंगल मजबूत करने के लिए Namak ke totke –

अगर किसी की जातक की कुंडली में चंद्र कमजोर है तो उसे कभी भी सामान्य नमक का उपयोग नहीं करना चाहिए बल्कि हमेशा सेंधा नमक का उपयोग करना चाहिए। और अगर किसी जातक की कुंडली में मंगल कमजोर है तो उसे हमेशा सामान्य नमक का उपयोग करना चाहिए और सेंधा नमक से दूर रहना चाहिए।

Long ke Vashikaran

Long ke Vashikaran updated 2023

जैसा कि हम सब जानते हैं लौंग एक बहुत ही उपयोगी वस्तु है। लौंग का सिर्फ खाद्य पदार्थों में नहीं अथवा औषधि में भी बड़ा योगदान रहा है। पर शायद आप नहीं जानते होंगे कि लौंग का तंत्र मंत्र, टोना टोटका और वशीकरण में भी बहुत अहम स्थान दिया गया है। अगर Long ke totke का तंत्र विद्या, टोना टोटका में सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह अत्यंत लाभकारी होता है।

Long ke totke से किसी को आकर्षित करना या वश में करना बहुत ही सरल होता है। यह कई तरह की परेशानियों का समाधान निकाल सकता है जैसे प्रेमी प्रेमिका के रिश्ते में दूरी या पति पत्नी में तनाव या शत्रु का वशीकरण इत्यादि।

आज हम आपको लौंग के कुछ ऐसे असरदार टोटके Long ke totke बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर सकते हैं या किसी का भी वशीकरण कर सकते हैं।

long se vashikaran kaise kare –

लौंग से वशीकरण कैसे करें यह सवाल कई लोगों के मन में आता है की साधारण से दिखने वाले लौंग से वशीकरण कैसे किया जाता है तो चले हम आपको आज बताते हैं कि लौंग से वशीकरण कैसे करें इस वशीकरण से आप अपने प्रेमी या प्रेमिका का आसानी से वशीकरण कर सकते हैं इसे करने के लिए आपको तीन नींबू लेने हैं और तीनों नींबू में अपने प्रेमी या प्रेमिका का नाम लाल स्याही से लिखें उसके बाद हर नींबू में 3 लौंग को गड़ा दे. उसके बाद इन तीनों नियमों को थोड़ी धूप अगरबत्ती दिखाकर शुद्ध करें और उसके बाद इन्हें कपड़े में रखकर इंक एक पोटली बना लें.

अब इस पोटली को किसी साफ-सुथरी जमीन पर गड्ढा खोदकर काट दे और उसके ऊपर आम पीपल या बरगद का एक पौधा लगा दे और कुछ दिनों तक उस पौधे की देखभाल कीजिए और उसे पानी दीजिए जैसे सो पौधा बड़ा होते जाएगा आपको वशीकरण तीव्र होता जाएगा और आपका प्रेमी या प्रेमिका हमेशा आपके वश में ररहेगा.

सात लौंग का वशीकरण टोटका / 7 long se vashikaran –

यह 7 long se vashikaran टोटका उनके लिए काफी लाभदायक है जिनका प्यार उनकी बात नहीं सुनता या उनके प्यार में दरार आ रही है। इस टोटके को अगर सच्चे मन से किया जाए तो यह बहुत जल्दी अपना परिणाम देता है और इसका असर पूरे जीवन भर रहता है। इस टोटके को आपको शनिवार के दिन से प्रारंभ करना है और इसे करने के लिए आपको सबसे पहले साथ साबुत लौंग लेने हैं पर ध्यान रहे लौंग खंडित ना हो और साबुत हो। उसके बाद आपको जिस शनिवार से ये टोटका प्रारंभ करना ही उस शनिवार की मध्य रात को अपने घर के किसी एकांत स्थान पर पूर्व की दिशा की ओर मुख करके एक सफेद कपड़े का आसन बिछाकर बैठ जाएं ।

उसके बाद अपने दाएं हाथ की मुट्ठी में सातों लौंग रखें और मन में उस व्यक्ति का ध्यान करते हुए उस व्यक्ति का पूरा नाम लेते हुए 21 बार उस लौंग पर फूंक मारे यानी एक बार नाम लेकर फिर फूंक मारे फिर दूसरी बार नाम लेकर फूंक मारे ऐसा करते हुए पूरे 21 बार फूंक मारें। उसके बाद अगले दिन रविवार को सुबह उन सातों लौंग को जला दें । यह प्रक्रिया आपको आने वाले 3 शनिवार तक करनी है। चौथे या पांचवे शनिवार तक आपको इसका परिणाम देखना चालू हो जाएगा और आपके रिश्तो में जो दूरियां आ रही थी वह समाप्त हो जाएंगी। Long ke totke

Long ke totke चार लोंग से वशीकरण टोटका –

इस Long ke totke का भी प्रयोग आप अपने प्रेमी या प्रेमिका को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए या उनका वशीकरण करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। इस टोटके को आपको रविवार के दिन करना है सबसे पहले चार साबुत लौंग लीजिए और उन लौंग को अपने शरीर के किसी ऐसे स्थान पर कुछ समय के लिए रख दे जहां पर पसीना आता हो उसके बाद उन चारों लौंग को अच्छे से पीसकर उसका चूर्ण बना लें अब इस चूर्ण को आप अपने प्रेमी या प्रेमिका या जिस को भी अपने वश में करना चाहते हो उसे चाय या दूध या किसी भी खाने की वस्तु में डालकर खिला दे पर ध्यान रहे कि इस चूर्ण को आपको 48 घंटे के अंदर ही उसे खिलाना है वरना यह टोटका काम नहीं करेगा।

लौंग से शत्रु का वशीकरण टोटका –

अगर आप अपने कार्यस्थल पर किसी शत्रु से परेशान है या दैनिक जीवन में आपको कोई परेशान कर रहा है तो आप उस शत्रु को भी अपने वश में कर सकते हैं लौंग Long ke totke की मदद से। इस टोटके को आप किसी भी दिन कर सकते हैं सबसे पहले आपको एक नींबू लेना है और उसके ऊपर उस व्यक्ति का नाम लाल स्याही से लिखना है और उसके बाद उस नींबू के ऊपर तीन लौंग गाड़ दें और उसको एक काले कपड़े में रखकर उसकी पोटली बना लें। अब उस पोटली को अपने सर के ऊपर से 7 बार घुमाकर किसी बहते पानी में छोड़ दे और बिना पीछे मुड़े घर वापस आ जाए 2 से 3 दिन के अंदर वह शत्रु आपको परेशान करना बंद कर देगा।

तो ये थी long ke अचूक totke जिनका इस्तेमाल आप आसानी से कर सकते हैं अपने प्रेमी या प्रेमिका को वशीकरण करने की और यही नहीं अपने शत्रु को भी अपने वश में आप इन लोगों के टोटकों की मदद से कर सकते हैं अगर ऊपर बताया जाए किसी भी विधि में आपको कोई भी बात समझ में आई हो तो अपनी निसंकोच होकर हम से संपर्क कर सकते हैं.

Jaldi shadi ke upay for girl & boy

Jaldi shadi ke upay for girl & boy updated 2023

हर मनुष्य के जीवन काल में यह बहुत ही आवश्यक होता है कि उसकी शिक्षा नौकरी या व्यापार के साथ-साथ शादी भी सही समय पर हो जाए पर आमतौर पर कई जातकों की कुंडली में कुछ दोषों के कारण शादी सही समय पर नहीं हो पाती है और उन्हें समाज में कई तरह के कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। (Jaldi shadi ke upay for girl & boy)

अगर परिवार में लड़का या लड़की दोनों में से किसी की भी शादी में विलंब हो रहा हो तो सिर्फ लड़का या लड़की नहीं अपितु पूरा परिवार परेशान हो जाता है और अगर बात लड़की के शादी के विलंब की हो तो माता-पिता की परेशानी और बढ़ जाती है कई बार माता-पिता अपने बच्चों की कुंडली लेकर एक पंडित से लेकर दूसरे पंडित के चक्कर काटते रह जाते हैं ताकि उनकी कुंडली में जो दोष है वह दूर हो जाए। (Jaldi shadi ke upay for girl & boy)

आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि वह कौन से प्रमुख कारण है जिस वजह से शादी में विलंब होता है।

  1. कुंडली में विभिन्न प्रकार के दोषों का होना।
  2. कुंडली में मांगलिक दोष होना।
  3. कुंडली में ग्रहों की स्थिति अनुकूल नहीं होना भी शादी में विलंब होने का एक प्रमुख कारण है।
  4. यदि किसी जातक की कुंडली के सातवें घर का स्वामी सप्तांश सप्तम भाव में किसी नीच ग्रह के साथ अशुभ भावों में बैठ गया हो तब भी शादी में विलंब होना तय है।
  5. अगर जातक का जन्म श्रवण नक्षत्र में हुआ हो और उसकी कुंडली में कभी कहीं भी मंगल एवं शनि का योग हो तो भी शादी में विलंब होगा।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि कुंडली में दोष होना या शादी में विलंब होने से भयभीत होने की जरूरत नहीं है हमारे ज्योतिष शास्त्र में ऐसे कई उपाय किए गए हैं जिसका उपयोग करके आप अपने परेशानियों का हल निकाल सकते हैं । अगर आप भी उन जातकों में से हैं जो शादी में विलंब होने की वजह से अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं तो आप नीचे दिए गए किसी भी टोटकों का इस्तेमाल जरूर करें। एक बात का हमेशा ध्यान रखें कि टोटके को करते समय मन में पूरी श्रद्धा के साथ उस टोटके को करें और जितनी अवधि या नियम बताए गए हैं उतनी अवधि तक उस टोटके को जरूर करें तभी वह संपूर्ण परिणाम देती है। (Jaldi shadi ke upay for girl & boy)

Jaldi shadi ke upay –

  1. अगर लड़की के विवाह में विलंब हो रहा हो तो लड़की को पांच सोमवार भगवान शिव के सामने पांच नारियल रखकर “ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः” मंत्र का पांच माला जप करना चाहिए और जब करने के बाद उन पांचों नारियल को पास के किसी मंदिर पर चढ़ा देना चाहिए।
  2. जब तक जातक की शादी ना हो रही हो तब तक उस जातक को हर सोमवार को 1200 ग्राम चना की दाल और सवा लीटर दूध को किसी आवश्यक व्यक्ति या गरीब को दान दे देना चाहिए ऐसा करने से शादी में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है और जल्दी विवाह हो जाता है। पर ध्यान रहे यह दान आपको सूर्यअस्त होने के पहले देना है। (Jaldi shadi ke upay for girl & boy)
  3. अगर हो सके तो जिन जातकों की शादी में विलंब हो रहा है उनको रोजाना दुर्गासप्तशती का पाठ करना चाहिए।
  4. हर बुधवार को घर के मंदिर में पूजा करते समय भगवान श्री गणेश को पीले रंग की कोई भी मिठाई भोग के रूप में चढ़ाएं।
  5. हल्दी की गांठ को पीले वस्त्र में बांध के एक पोटली बनाकर जो जातक अपने तकिए के नीचे रख कर सोता है उसकी शादी बहुत जल्द होती है।
  6. अगर लगातार 13 दिनों तक पीपल के जड़ में पानी देने से भी शादी में आ रही रुकावटें दूर हो जाती है।
  7. जिन जातकों की शादी में विलंब हो रहा है उन जातकों को प्रत्येक गुरुवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए।
  8. अगर शादी में ज्यादा विलंब हो रहा हो तोहर गुरुवार को दो आटे का पेड़ा बना ले उन दोनों पेड़ों के ऊपर घी और हल्दी का तिलक लगाकर थोड़ा सा गुड और गीले चने के साथ किसी भी गाय को खिला दें पर ध्यान रहे गाय सफेद होनी चाहिए वरना यह टोटका काम नहीं करेगा।
  9. जातक को हमेशा अपने साथ एक पीले वस्त्र का टुकड़ा या रुमाल रखना चाहिए इससे भी शादी बहुत जल्द हो जाती है।
  10. अपने घर के आंगन में एक अनार का पौधा लगाएं और हर गुरुवार को उसकी पूजा करें और अनार के पुष्प को भगवान शिवजी को अर्पित करने से भी फायदा होता है।
  11. प्रत्येक मंगलवार को हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी के सामने घी का दीपक जलाएं और हनुमान जी को सिंदूर लगाएं।
  12. यदि मांगलिक दोषों के कारण शादी में विलंब हो रहा हो तो हर मंगलवार को चंडी स्त्रोत्र का पाठ करने से अत्यधिक लाभ होता है।
  13. हर शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से भी कुंडली में जो दोष है जिनकी वजह से शादी में विलंब हो रहा है वह दूर हो जाते हैं।
  14. अपने घर में एक केले का वृक्ष को स्थापित करें और हर गुरुवार को उस वृक्ष के सामने संध्याकाल को गुरु के 108 नामों का जप करते हुए शुद्ध घी का दीपक जलाने से कुछ ही महीनों में शादी हो जाती है।
  15. हर सुबह एक चम्मच आटा और एक चम्मच शक्कर को मिलाकर सूक्ष्मजीवों या चींटी को देने से भी अत्यधिक लाभ होता है। पर ध्यान रहे यह आटा और शक्कर आपको अपने आंगन के अंदर ही चीटियों को देना है आंगन से बाहर नहीं।

ऊपर बताए गए हर टोटके अपना 100% परिणाम तभी देंगे जब आप इसे श्रद्धा पूर्वक और दिल से करेंगे, कई लोग इन टोटकों को मजाक समझकर इनका उपयोग नहीं करते हैं। अगर आपको भी मन में कोई शंका है कि टोटका काम करेगा या ना करेगा तो इस टोटके को ना करें क्योंकि जब तक मन में सच्चाई और श्रद्धा नहीं होगी यह टोटका काम नहीं करेगा। श्रद्धा पूर्वक भगवान का स्मरण करते हुए इनमें से किसी भी टोटके का इस्तेमाल जो भी करता है उसे 100% परिणाम मिलता है और इन टोटकों का असर जीवन भर रहता है। (Jaldi shadi ke upay for girl & boy)

Nimbu se vashikaran ka totka

Nimbu se vashikaran ka totka updated 2023

वशीकरण का सामान्य भाषा में मतलब होता है किसी को भी अपनी इच्छा अनुसार अपने वश में करना। वशीकरण करने के कई तरीके होते हैं जिसमें तीन प्रमुख तरीके हैं पहला वशीकरण मंत्र के द्वारा दूसरा टोना टोटका और तीसरा काला जादू। इन सभी प्रक्रियाओं में सिर्फ वशीकरण मंत्र और टोटके हैं जो आम मनुष्य खुद कर सकता है क्योंकि काला जादू आम मनुष्य के बस की बात नहीं है वह सिर्फ तांत्रिक और सिद्ध पुरुष ही कर सकते हैं क्योंकि उस क्रिया को करने से पहले उस तांत्रिक को खुद को सिद्ध करना पड़ता है महाकाली के सामने और जब तक उनका आशीर्वाद ना मिल जाए काला जादू संपन्न नहीं होता। (Nimbu se vashikaran)

आज का जो हम वशीकरण टोटका (Nimbu se vashikaran) बताने जा रहे हैं उसमें कुछ प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करके आप उस टोटके को आसानी से कर सकते हैं। प्राकृतिक चीजों का जैसे कि नींबू, लोंग, फिटकरी, काली मिर्च, अनार, फूल इत्यादि का वशीकरण, टोना टोटका, काला जादू, या तंत्र विद्या में बहुत अहम स्थान है । इन प्राकृतिक चीजों का टोटके में उपयोग करके या इनको अभिमंत्रित करके आप किसी का भी अनिष्ट कर सकते हैं या किसी भी अनिष्ट से बच सकते हैं।

आज हम आपको जो वशीकरण टोटका बताने जा रहे हैं उसमें नींबू का उपयोग करके आप अपने प्रेमी या प्रेमिका या किसी भी अपने प्रियजन का वशीकरण करके उन्हें अपने वश में कर सकते हैं। इस वशीकरण टोटके (Nimbu se vashikaran) का उपयोग करके आप अपने शत्रु को भी अपने वश में कर सकते हैं यह बहुत ही पुराना टोटका है और सदियों से लोगों ने इसे इस्तेमाल करके अपने काम में सफलता पाई है।

निम्बू वशीकरण टोटका करने की विधि –

इस वशीकरण टोटके (Nimbu se vashikaran) को शुरू करने के लिए आप को सबसे पहले दो पीले नींबू की जरूरत पड़ेगी (ध्यान रहे कि दोनों नींबू एकदम पीले हो और उसमें कोई दाग ना हो) 1 मीटर काला कपड़ा और एक डिब्बी सिंदूर। इस टोटके को शुरू करने से पहले एक बात का जरूर ध्यान रखें कि इस टोटके को हर महीने के दूसरे शनिवार को ही कर सकते हैं बाकी पूरे महीने भर नहीं कर सकते हैं।

तो किसी भी महीने के दूसरे शनिवार को सूर्य उदय होने के बाद सुबह स्नान करके शुद्ध हो जाए उसके बाद किसी सुनसान स्थान पर चले जाएं जहां पर आपको कोई देख ना सके उसके बाद उस काले कपड़े को जमीन पर रख दें और दोनों नींबू में से एक नींबू पर अपना नाम लिखें और दूसरे नींबू पर उस व्यक्ति का यह महिला का नाम लिखें जिसको आप अपने वश में करना चाहते हैं पर ध्यान रखें नाम सिर्फ लाल स्याही से ही लिखें।

नाम लिखने के बाद दोनों नींबू को काले कपड़े के ऊपर रख दें और उन दोनों नींबू को सिंदूर से पूरी तरह ढक दें सिंदूर डालते समय उस व्यक्ति का स्मरण अपने मन में करें जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं। उसके बाद उस काले कपड़े का पोटली बना ले और उस पोटली के ऊपर 11 बार उस व्यक्ति का नाम लेते हुए फूंक मारे जिसे आप अपने वश में करना चाहते हैं और फिर उस पोटली को किसी बहते हुए पानी में प्रवाह कर दें एक बात का ध्यान रखें कि जब तक आप उस पोटली को जल में प्रवाह ना कर दे आपको किसी से बात नहीं करनी है और पोटली को जल में प्रवाह करने के बाद आपको बिना पीछे मुड़े बिना किसी से बात किए हुए अपने घर वापस आ जाना है। (Nimbu se vashikaran)

यह क्रिया करने के बाद आपको इसका परिणाम कुछ ही दिनों में दिखना चालू हो जाएगा और वह व्यक्ति आपकी तरफ आकर्षित होकर आपकी बात मानने लगेगा।

ऊपर जो विधि बताई गई है उसे आप अपने प्रेमी प्रेमिका या अपने प्रिय जन का वशीकरण कर सकते हैं अगर आप अपने शत्रु का वशीकरण करना चाहते हैं तो पूरी प्रक्रिया वैसे ही रहेगी जैसे ऊपर बताई गई है बस आपको पोटली को पानी में प्रवाह करने के जगह उसे श्मशान के अंदर फेंकना है ऐसा करने से आपका शत्रु आपका गुलाम हो जाएगा। नींबू को श्मशान घाट में फेंकते समय एक बात का ध्यान रखें कि नींबू फेंकते समय आपको श्मशान के अंदर पैर नहीं रखना है बाहर से ही खड़े होकर शमशान के अंदर नींबू फेंकना है|